सैन फ्रांसिस्को:साल 2021 में एप्पल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, आईफोन की नई सीरीज, आईफोन 13 लॉन्च की थी, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. हाल ही में, आईफोन13 के कुछ यूजर्स को अपने फोन में एक अजीब सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके फोन की स्क्रीन अचानक से गुलाबी या पर्पल रंग की हो रही है. इससे नाराज, यूजर्स ने एप्पल से भी इसकी शिकायत की है.
एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में आईफोन 13 के कई सारे यूजर्स को अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन में एक अजीब दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे स्क्रीन का रंग अचानक गुलाबी या पर्पल हो जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके आईफोन में लॉक होने के बाद गुलाबी स्क्रीन दिखती है.
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें ऐसी क्या बात है जो यूजर्स को परेशान कर रही है, लेकिन यह ठीक हो सकती है. कुछ यूजर्स के मुताबिक आईफोन की सेटिंग्स को रीसेट करने से यह समस्या समाप्त हो जाती है, जबकि अन्य का कहना है कि उन्होंने ऐप्पल से संपर्क किया और अपने हैंडसेट को बदल कर दूसरा लिया. मॉयड्रॉइवर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के यूजर्स फोन की इस समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसा लगता है कि ऐप्पल इस समस्या के बारे में पहले से ही जानता है.