नई दिल्ली : केंद्र सरकार मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक घड़ियों जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक सार्वभौमिक चार्जर मॉडल (universal charger model) अपनाने की संभावना पर विचार कर रही है और प्रस्ताव पर विचार जानने के लिए एक पैनल का गठन करेगी. जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि केंद्र तीन विशेषज्ञ समूहों का गठन (Universal charger model panel) करेगा जो प्रस्ताव पर सभी हितधारकों की राय लेने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
सूत्रों ने आगे बताया कि ग्रुप्स को अगस्त में ही सूचित कर दिया जाएगा और वे एक दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे. उपभोक्ता मामलों के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने बुधवार को मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यूनिवर्सल चार्जर मॉडल को अपनाने पर उनके विचार जानने के बाद यह निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह (Rohit kumar singh Consumer affairs secretary) ने की. फिक्की, सीआईआई और एसोचैम (FICCI, CII and ASSOCHAM) जैसे उद्योग निकाय, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता निकायों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे.