अल्ट्रा-लग्जरी SUVs की तलाश में हैं? तो इन 10 कारों पर नजर जरूर डालें, कीमत 50 लाख से 1 करोड़ के बीच - जगुआर एफ पेस
लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी एसयूवीज़ की बाजार भारत में काफी बड़ी है. यहां आपको 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये के बीच एक बेहतरीन एसयूवी मिल जाएगी. यहां हम आपको इस प्राइस रेंज के बीच आने वाली 10 सबसे बेहतरीन एसयूवीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं.
भारत में बिकने वाली अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी
By
Published : Jun 27, 2023, 6:12 PM IST
हैदराबाद: भारत में एसयूवीज़ का बाजार बहुत बड़ा है. यहां आपको सस्ती से सस्ती और मंहगी से मंहगी एसयूवी मिल जाएंगी, जो आपकी जरूरत के आधार पर फिट बैठेगी. इस लेख में हम आपको भारत में बेची जा रही लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी एसयूवीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है. अगर आप इस रेंज के अंदर एक एसयूवी प्लान कर रहे हैं, तो इस लिस्ट से आपको अपने लिए एक सही कार चुनने में मदद मिल सकती है. तो चलिए शुरू करते हैं.
1. लैंड रोवर डिफेंडर
लैंड रोवर डिफेंडर
लैंड रोवर डिफेंडर को भारत में दो बॉडी स्टाइल डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 में बेचा जा रहा है. यह कार कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसे 73.98 लाख से 89.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है. इस कार में कंपनी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है और इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही यह एसयूवी बाहर जहां बेहद मस्कुलर लगती है, वहीं अंदर से उतनी ही लग्जरियस है.
2. वोल्वो एक्ससी90
वोल्वो एक्ससी90
वोल्वो एक्ससी90 को आप कंपनी की ही एक्ससी40 का बड़ा वर्जन बोल सकते हैं. भारतीय बाजार में यह कार 7-सीटिंग कैपेसिटी के साथ बेची जा रही है. कंपनी एक्ससी90 को सिंगल वेरिएंट बी6 अल्टीमेट में बेच रही है. इस कार में सिर्फ एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलता है, जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. एक्ससी90 को भारतीय बाजार में 96.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है. कंपनी ने अपनी एक्ससी90 को आधुनिक फीचर्स से भर रखा है.
3. ऑडी क्यू5
ऑडी क्यू5
जर्मन कार निर्माता ने अपनी ऑडी क्यू5 का बीएस6 वर्जन भारतीय बाजार में 2021 में लॉन्च किया था. इस कार को कुल दो ट्रिम्स प्रीमियम और टेक्नोलॉजी में बेचा जा रहा है. कंपनी इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जोकि कंपनी की सेडान ऑडी ए6 में भी देखने को मिलता है. इस इंजन के साथ 70-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है, जो इसके चारों व्हील्स को पावर देता है. यह कार 5-सीटिंग कैपेसिटी में उपलब्ध है.
4. मर्सिडीज-बेंज जीएलए
मर्सिडीज-बेंज जीएलए
मर्सिडीज-बेंड जीएलए कंपनी की एक बेहतरीन और लग्जरी एसयूवी है, जो भारतीय बाजार में 46.50 लाख से 50.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेची जी रही है. यह कार आपको तीन इंजन विकल्पों के साथ मिल जाएगी, जिसमें पहला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल, दूसरा 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल है. इन इंजन के साथ सिर्फ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. बेंज जीएलए 5-सीटिंग कैपेसिटी के साथ बाजार में बेची जा रही है और इसमें आपको चार ट्रिम्स चुनने का विकल्प मिलता है.
5. जीप रैंगलर
जीप रैंगलर
अगर आप एक बेहतरीन और दमदार ऑफ-रोडर की तलाश में हैं, तो जीप रैंगलर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. जहां यह ऑफ-रोडिंग के लिए एक बेहतरीन कार है, वहीं इसकी ऑन-रोड प्रेज़ेंस भी कमाल की है. कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में 59.05 लाख से 63.05 लाख रुपये के बीच बेच रही है. रैंगलर सिर्फ दो ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिनमें अल्टीमेट और रुबिकॉन शामिल हैं. यह कार सिर्फ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसके साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.
6. बीएमडब्ल्यू एक्स3
बीएमडब्ल्यू एक्स3
बीएमडबल्यू एक्स3 को भारतीय बाजार में 5-सीटिंग कैपेसिटी के साथ बेचा जा रहा है. यह कार कुल तीन वेरिएंट्स में बेची जा रही है, जिनमें xDrive20d xLine, xDrive20d M Sport और xDrive M40i शामिल हैं. कंपनी एक्स3 में 2.0-लीटर डीजल इंजन और 3.0-लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है. इनमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जाता है. इसके अलावा इस कार में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.
7. लैंड रोवर डिस्कवरी
लैंड रोवर डिस्कवरी
लैंड रोवर की डिस्कवरी की रोड प्रेज़ेंस देखते ही बनती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैंड रोवर, टाटा मोटर्स की सिस्टर कंपनी है. डिस्कवरी को भारतीय बाजार में 88.06 लाख से 1.26 करोड़़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है. बाजार में यह कार कुल 6 ट्रिम्स में उपलब्ध है. इस कार में कंपनी तीन इंजन का विकल्प देती है, जिनमें पहला 2.0-लीटर पेट्रोल, दूसरा 3.0-लीटर पेट्रोल और तीसरा 3.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. इसके दोनों 3.0-लीटर इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया जाता है.
8. जगुआर एफ-पेस
जगुआर एफ-पेस
जगुआर एफ-पेस कंपनी की एक अल्ट्रा लग्जरी एसयूवी है, जो भारतीय बाजार में इंजन के आधार पर कुल दो वेरिएंट्स में बेची जा रही है. यह सिर्फ एक ट्रिम एफ-पेस एस आर-डायनामिक में उपलब्ध है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इन दोनों ही इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जाता है. दोनों ही वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव का सिस्टम दिया गया है. भारतीय बाजार में इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स की कीमत 77.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
9. ऑडी क्यू7
ऑडी क्यू7
ऑडी इंडिया की एक और बेहतरीन और लग्जरी एसयूवी है, जिसे आप 1 करोड़ रुपये के अंदर खरीद सकते हैं. ऑडी क्यू7 को भारत में 7-सीटिंग कैपेसिटी में बेचा जा रहा है. यह कार कुल दो वेरिएंट्स प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उतारा गया है. क्यू7 में 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा जाता है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाता है. कंपनी इस एसयूवी को 82.49 लाख से 89.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है.
अगर आप एक हाई-परफॉर्मेंस एसयूवी की तलाश में हैं, तो पोर्श मैकन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह कार आपको कुल तीन वेरिएंट्स में मिल जाएगी, जिनमें मैकन, मैकन एस और मैकन जीटीएस शामिल हैं. इस कार में 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इन दोनों इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है, इसके चारों व्हील्स को पावर पहुंचाता है. कंपनी भारत में इस कार को 85.17 लाख से 1.47 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.