दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

चाइल्ड पोर्न पर ट्विटर का एक्शन, 57 हजार से अधिक अकाउंट्स बैन - Twitter IT Rules 2021

चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर ट्विटर ने बड़ा एक्शन लिया है. इस क्रम में ट्विटर ने देश में 57,643 अकाउंट्स बैन कर दिया है.

Etv Bharat
चाइल्ड पोर्न पर ट्विटर का एक्शन

By

Published : Oct 2, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 4:39 PM IST

नई दिल्ली:भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रसार पर भारी विवाद का सामना कर रहे ट्विटर ने देश में 26 जुलाई से 25 अगस्त के बीच 57,643 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ट्विटर ने कहा कि देश में बाल यौन शोषण, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध कंटेंट को बढ़ावा देने के खिलाफ यह कदम उठाया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायतों में ट्विटर से प्राप्त जवाब अधूरे थे और आयोग उनसे संतुष्ट नहीं था. मालीवाल ने 20 सितंबर को ट्विटर इंडिया पॉलिसी हेड और दिल्ली पुलिस को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर महिलाओं और बच्चों के साथ चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप वीडियो दिखाने वाले ट्वीट्स पर तलब किया था.

बच्चों से जुड़े यौन कृत्यों के वीडियो और तस्वीरों को खुले तौर पर चित्रित करने वाले कई ट्वीट्स पर स्वत: संज्ञान लेते हुए, आयोग ने कहा कि अधिकांश ट्वीट्स में बच्चों को पूरी तरह से नग्न दिखाया गया है और उनमें से कई में बच्चों और महिलाओं के साथ क्रूर बलात्कार और अन्य गैर-सहमति वाली यौन गतिविधियों को भी दर्शाया गया है.

ट्विटर ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में यह भी कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत में उपयोगकर्ताओं से 1,088 शिकायतें मिलीं. शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कंपनी ने 41 यूआरएल के खिलाफ कार्रवाई की. इसके अलावा, 76 शिकायतों को देखा जो ट्विटर अकाउंट निलंबन की अपील कर रही थीं.

ट्विटर ने कहा कि हमने स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी खाते के निलंबन को वापस नहीं लिया है. इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान ट्विटर को खातों के बारे में सामान्य प्रश्नों से संबंधित 15 अनुरोध भी प्राप्त हुए. कंपनी ने कहा कि वह बाल यौन शोषण को बढ़ावा देने वाली किसी भी सामग्री को बढ़ावा नहीं देती है. चाहे वह सीधे संदेश में हो या पूरी सेवा में कहीं और हो.

भारत में, यूजर्स ने अन्य श्रेणियों के बीच ऑनलाइन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न (544) और घृणित आचरण (502) के बारे में सबसे अधिक शिकायत की. इस बीच, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क ने इस सप्ताह ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी की याचना करने वाले ट्वीट्स की उपस्थिति के बारे में रिपोर्ट्स पर गंभीर चिंता व्यक्त की.

यह भी पढ़ें- Twitter New Feature : ट्विटर ने अपनी इस सुविधा को बनाया और भी बेहतर

Last Updated : Oct 2, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details