दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Twitter Ads Revenue : ट्विटर जल्द ही प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड्स रेवेन्यू करेगा शेयर: मस्क - ट्विटर पेज व्यूज ऐड्स रेवेन्यू करेगा शेयर

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर यूजर्स को 'जल्द ही' प्रोफाइल पेज व्यू से होने वाले विज्ञापन राजस्व को साझा करेगा. इस बात की जानकारी ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने दी. पढ़ें पूरी खबर..

Twitter Ads Revenue
ट्विटर

By

Published : Jul 16, 2023, 12:37 PM IST

सैन फ्रांसिस्को :ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को कहा कि 'वादे के मुताबिक', माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म प्रोफाइल पेज व्यू से होने वाले विज्ञापन राजस्व को 'जल्द ही' साझा करेगा.

मस्क ने ट्वीट किया, 'जल्द ही, हम प्रोफाइल पेज व्यू से विज्ञापन राजस्व साझा करेंगे, जिससे भुगतान लगभग दोगुना हो जाना चाहिए.' 'ध्यान दें, केवल वेरिफाइड यूजर्स के व्यूज ही गिने जाते हैं, अन्यथा बॉट द्वारा व्यू काउंट में घोटाला करना मामूली बात है.' उन्होंने यह भी कहा, 'हम वेरिफाइड यूजर्स के लिए रेट लिमिट 50 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे. कुछ घंटों के भीतर प्रभावी हो जाना चाहिए.'

ट्विटर ने शुक्रवार को क्रिएटर्स के लिए एक नया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया और भारी रकम का भुगतान किया. अपना हिस्सा प्राप्त करने के बाद, प्लेटफॉर्म पर कई क्रिएटर्स ने मस्क को धन्यवाद दिया और प्लेटफॉर्म से उन्हें मिले मैसेज के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए.

एक क्रिएटर को नए प्रोग्राम के माध्यम से 69,420 डॉलर भी मिले. मस्क ने स्पष्ट किया कि पेआउट्स बिल्कुल इंप्रेशन के मुताबिक नहीं था. 'महत्वपूर्ण यह है कि अन्य वेरिफाइड यूजर्स को कितने ऐड्स दिखाए गए'.

इस बीच, मस्क ने शनिवार को कहा कि 'एडवरटाइजिंग रेवेन्यू में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट और भारी कर्ज के बोझ के कारण हम अभी भी नेगेटिव कैश फ्लो में हैं. किसी और चीज की विलासिता से पहले हमें पॉजिटिव कैश फ्लो तक पहुंचने की जरूरत है.'
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details