सैन फ्रांसिस्को : माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जल्द ही यूजर्स को 3 घंटे से ज्यादा का वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देगा. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी कॉमेडियन और पॉडकास्टर थियो वॉन के ट्वीट का जवाब दिया, 'इस प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी लीगल है.' फेमस लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट के होस्ट, जिन्होंने हाल ही में मस्क के साथ जिउ जित्सु की ट्रेनिंग लेते हुए एक वीडियो पोस्ट की थी, ने कमेंट किया, 'टाइमस्टैम्स/चैप्टर्स के साथ 3 घंटे से ज्यादा के पॉडकास्ट वीडियो अपलोड करना अच्छा होगा. मस्क ने रिप्लाई किया, 'जल्द ही'.
वॉन ने कहा, 'धन्यवाद एलन' जब आप ट्विटर पर पॉडकास्ट लाने के लिए तैयार हों तो मुझे बताएं. मदद करने में खुशी होगी.' ट्विटर-मालिक की पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त किए. बता दें कि ट्विटर पर 3 घंटे से ज्यादा का वीडियो पोस्ट करने की सुविधा मिलने पर अन्य वीडियो शेयरिंग अन्य प्लेटफार्म के लिए एक नई चुनौती होगी.