सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बहुत सारे स्पैम और स्कैम खातों का 'सफाया' करना शुरू कर दिया है, इसलिए उपयोगकर्ताओं को उनके फॉलोअर्स में 'काउंट ड्रॉप' दिखाई दे सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, "ट्विटर अभी बहुत सारे स्पैम/स्कैम खातों का सफाया कर रहा है, इसलिए आप अपने फॉलोअर्स की संख्या में कमी देख सकते हैं."
कई यूजर्स ने मस्क के एक्शन पर अपने विचार व्यक्त किए. जबकि एक उपयोगकर्ता ने कमेंट किया, "यार यह मेरे सभी फॉलोअर्स की तरह है", दूसरे ने कहा, "बिल्कुल. लेकिन उन फॉलोअर्स को खोना अच्छा है जो वास्तव में कभी फॉलोअर थे ही नहीं."
ट्विटर अधिग्रहण से पहले, मस्क ने इस साल अप्रैल में दावा किया था कि वह माइक्रो-ब्लॉगिंग पर 'स्पैम बॉट्स' को खत्म कर देंगे.
उन्होंने ट्वीट किया था, "अगर हमारी ट्विटर बोली सफल होती है, तो हम स्पैम बॉट्स को कम करेंगे या कोशिश करेंगे कि वह खत्म हो जाएं."