सैन फ्रांसिस्को :ट्विटर ने घोषणा की है कि उसने आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्टकटॉप प्लेटफॉर्म के लिए बर्डवॉच नोट्स को शुरू कर दिया है. इससे यूजर्स फेक न्यूज और गलत जानकारियों के बारे में पता लगा सकेंगे. इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए इस साल जनवरी में प्रोग्राम के पायलट वर्जन को शुरू लॉन्च किया था.
कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि जब आप एंड्रॉयड या आईओएस पर ट्विटर के पेज पर जाएंगे, तो आपको बर्डवॉच नोट्स दिखाई देगा. यह किसी ट्वीट पर एक कार्ड के रूप में दिखाई देगा. फिलहाल यह फीचर सिर्फ पायलट पार्टिसिपेंट्स के लिए ही उपलब्ध है.
बर्डवॉच का मकसद ट्वीट्स में सहायक संदर्भ को जोड़कर लोगों को सूचित करते रहने में मदद करना है.
कंपनी ने एलान किया कि इस सुविधा का लाभ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो फिलहाल बर्डवॉच में भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स अधिक आसानी से सबसे उपयोगी नोट्स की पहचान और मूल्यांकन कर पा रहे हैं.