नई दिल्ली : एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर यूट्यूब को टक्कर देने के लिए कमर कस रहा है. इसने अब पेड यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर दो घंटे तक के वीडियो अपलोड करने की इजाजत दे दी है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने ट्विटर ब्लू पेज को भी बदल दिया और घोषणा की कि पेड यूजर्स के लिए वीडियो फाइल साइज लिमिट 2जीबी से बढ़ाकर 8जीबी कर दी गई है. मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया, ट्विटर ब्लू वेरिफाइड सब्सक्राइबर अब 2 घंटे के वीडियो (8जीबी) अपलोड कर सकते हैं.
पहले, लंबे वीडियो अपलोड केवल वेब के माध्यम से ही संभव थे, लेकिन अब यूजर्स आईओएस ऐप के माध्यम से भी अपलोड कर सकते हैं. इन बदलावों के बावजूद, अधिकतम अपलोड क्वालिटी 1080 पिक्सल है. ट्विटर ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्ग वीडियो अपलोड फीचर पेश किया था और इसने हाल ही में वेब पर नए प्लेबैक स्पीड कंट्रोल भी जोड़े हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस घटनाक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए.