दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

ट्विटर ने भारतीय वायु सेना के फ्लाई पास्ट वाली खास इमोजी को किया लॉन्च - Republic Day emoji

72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ट्विटर ने एक बार फिर एक इमोजी लॉन्च किया है. इस बार यह इमोजी, इंडियन एयर फाॅर्स यानी की भारतीय वायु सेना को समर्पित है.

Twitter, Republic Day emoji
गणतंत्र दिवस पर ट्विटर ने लॉन्च किए नए इमोजी

By

Published : Jan 26, 2021, 2:56 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली :72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के भारतीयों ने ट्विटर के माध्यम से, एक समर्पित इमोजी लॉन्च करने की घोषणा की. इस इमोजी डिजाइन में भारतीय वायु सेना (IAF) को भारतीय तिरंगों में दर्शाया गया है.

आप इस इमोजी को 30 जनवरी तक ही इस्तेमाल कर पाएंगे. आप अंग्रेजी भाषा में तो इस इमोजी का इस्तेमाल कर पाएंगे साथ ही आप इसका उपयोग 10 भाषाओं में भी कर पाएंगे और यह भाषएं हैं- हिंदी, तमिल उर्दू, कन्नड़ , पंजाबी, मेराठी, मलयालम, बंगाली, तेलुगू और गुजराती.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारतीय वायु सेना को भी लोग इसे ट्वीट कर सकेंगे. वहीं, भारतीय वायु सेना भी इस नए इमोजी के साथ ट्वीट करेगी और देश वासियों से हैशटैग #TouchTheSkies का इस्तेमाल करने का आग्रह करेगी.

यह छठा साल है, जब ट्विटर ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में इमोजी लॉन्च किया है.

पढ़ें:भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस बड्स जेड, जाने फीचर्स

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details