दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

ट्विटर की Bluetick सब्सक्रिप्शन सेवा इस दिन से फिर शुरू करेंगे Billionaire Elon Musk

Twitter CEO Billionaire Elon Musk ने कहा कि नई शुरुआत के साथ किसी भी सत्यापित नाम को बदलने पर ब्लूटिक निशान (Bluetick mark) चला जाएगा और ट्विटर की सेवा शर्तों के तहत नाम की पुष्टि के बाद ही ब्लूटिक वापस मिलेगा. पिछले हफ्ते मस्क ने संकेत दिया था कि वह ट्विटर की Bluetick सब्सक्रिप्शन सेवा (8 Dollar blueTick subscription service) को फिर से शुरू करेंगे .

twitter ceo elon musk to restart twitter bluetik subscription service on november 29
अरबपति कारोबारी एलन मस्क - 8 डॉलर ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा

By

Published : Nov 16, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 1:50 PM IST

न्यूयॉर्क:अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Twitter CEO Elon Musk) ने कहा है कि ट्विटर की 8 अमेरिकी डॉलर (8 Dollar subscription) वाली ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा 29 नवंबर (BlueTick subscription service) को फिर शुरू की जाएगी. माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने फर्जी खातों की शिकायत आने के बाद इसे अस्थायी रूप से रोक दिया था. ट्विटर पर 27 अक्टूबर को मस्क के नियंत्रण से पहले ब्लूटिक मशहूर हस्तियों, सरकार से जुड़े लोगों, पत्रकारों और अन्य हस्तियों को दिया जाता था. इसके लिए पहले उनके प्रोफाइल को सत्यापित किया जाता था. Twitter news update . Twitter Blue subscription service .

डिजाइन फोटो

ट्विटर ने छह नवंबर को कहा कि कोई भी आठ डॉलर का शुल्क देकर ब्लूटिक ले सकता है. बताया गया कि कंपनी ने आय बढ़ाने के उपायों के तहत ऐसा किया. हालांकि, इस फैसले से फर्जी खाते बढ़ गए, जिसके बाद ट्विटर को अस्थायी रूप से इस सेवा को रोकना पड़ा. मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, 'ब्लू वेरिफाइड (Blue Verified) को 29 नवंबर तक फिर से शुरू किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह भरोसेमंद है.'

मस्क ने कहा कि नई शुरुआत के साथ किसी भी सत्यापित नाम को बदलने पर ब्लूटिक निशान (Bluetick mark) चला जाएगा और ट्विटर की सेवा शर्तों के तहत नाम की पुष्टि के बाद ही ब्लूटिक वापस मिलेगा. पिछले हफ्ते मस्क ने संकेत दिया था कि वह BlueTick subscription service को फिर से शुरू करेंगे---भाषा

'लोगों के चरित्र को बदनाम करने के हमले नए स्तर पर पहुंच गए हैं, Twitter दे सकता है सटीक समाचार'

Last Updated : Nov 16, 2022, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details