न्यूयॉर्क:अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Twitter CEO Elon Musk) ने कहा है कि ट्विटर की 8 अमेरिकी डॉलर (8 Dollar subscription) वाली ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सेवा 29 नवंबर (BlueTick subscription service) को फिर शुरू की जाएगी. माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने फर्जी खातों की शिकायत आने के बाद इसे अस्थायी रूप से रोक दिया था. ट्विटर पर 27 अक्टूबर को मस्क के नियंत्रण से पहले ब्लूटिक मशहूर हस्तियों, सरकार से जुड़े लोगों, पत्रकारों और अन्य हस्तियों को दिया जाता था. इसके लिए पहले उनके प्रोफाइल को सत्यापित किया जाता था. Twitter news update . Twitter Blue subscription service .
ट्विटर ने छह नवंबर को कहा कि कोई भी आठ डॉलर का शुल्क देकर ब्लूटिक ले सकता है. बताया गया कि कंपनी ने आय बढ़ाने के उपायों के तहत ऐसा किया. हालांकि, इस फैसले से फर्जी खाते बढ़ गए, जिसके बाद ट्विटर को अस्थायी रूप से इस सेवा को रोकना पड़ा. मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, 'ब्लू वेरिफाइड (Blue Verified) को 29 नवंबर तक फिर से शुरू किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह भरोसेमंद है.'