दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

ट्विटर के सीईओ डोरसे की फर्म ने बिटकॉइन में किया 170 मिलियन डॉलर का निवेश

ट्विटर सीईओ जैक डोरसे की क्रेडिट और पेमेंट्स फर्म, स्क्वायर ने बिटकॉइन में 170 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. कंपनी ने 51,236 की औसत कीमत पर लगभग 3,318 बिटकॉइन खरीदे हैं. कुछ महीनों से बिटकॉइन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. हालांकि, अभी एक बिटकॉइन की कीमत 50,000 डॉलर से कुछ ही कम है. मगर आने वाले समय में इसकी कीमत में और बढ़ोतरी होगी. इस महीने की शुरूआत में ही डोरसे और रैपर जे-जेड ने भारत और अफ्रीका में बिटकॉइन डेवलपमेंट के लिए 500 बिटकॉइन का निवेश करने की घोषणा की थी.

बिटकॉइन में 170 मिलियन डॉलर का निवेश, Square firm invests $170M in Bitcoin
ट्विटर के सीईओ डोरसे की फर्म ने बिटकॉइन में किया 170 मिलियन डॉलर का निवेश

By

Published : Feb 25, 2021, 1:37 PM IST

सैन फ्रांसिस्को:ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे की क्रेडिट और पेमेंट्स फर्म स्क्वायर ने बिटकॉइन में 170 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. यह क्रिप्टोकरंसी में इसके पिछले निवेश से 3 गुना ज्यादा है.

कंपनी ने अपनी तिमाही आय की रिपोर्ट में बताया कि उसने 51,236 की औसत कीमत पर लगभग 3,318 बिटकॉइन खरीदे हैं. कंपनी ने यह कहा, "बिटकॉइन में स्क्वायर की 50 मिलियन डॉलर की खरीद को जोड़ें तो यह 31 दिसंबर, 2020 तक के स्क्वायर फर्म के कुल कैश का 5 फीसदी है." कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब पिछले कुछ महीनों से बिटकॉइन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. अभी एक बिटकॉइन की कीमत 50,000 डॉलर से कुछ ही कम है.

कंपनी ने आगे कहा, "कंपनी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्क्वायर का मानना है कि क्रिप्टोकरंसी आर्थिक सशक्तिकरण का एक साधन है, जो लोगों को वैश्विक मौद्रिक प्रणाली में भाग लेने और उन्हें अपनी वित्तीय भविष्य सुरक्षित करने का मौका देता है."

बता दें कि इस महीने की शुरूआत में ही डोरसे और रैपर जे-जेड ने भारत और अफ्रीका में बिटकॉइन डेवलपमेंट के लिए 500 बिटकॉइन (लगभग 174 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details