नई दिल्लीः माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) एक ऐसा फीचर ला रहा है, जो यूजर्स को तारीख, यूजर, रीट्वीट काउंट, हैशटैग और अन्य कैटेगरी के आधार पर फिल्टर करके विशिष्ट ट्वीट्स और प्रोफाइल खोजने में मदद करेगा. सोशल मीडिया विश्लेषक मैट नवरारा (Social Media Analyst Matt Navarra) के अनुसार स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए ट्विटर जल्द उन्नत फिल्टर ला रहा है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, आईओएस पर ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर जल्द (New Search Feature On Twitter) ही आने वाला है.
ये भी पढ़ें-तंज: मुझे 8 डॉलर देने के लिए धन्यवाद, अरबपति Elon Musk ने दिया जवाब
एडवांस्ड सर्च फीचर सबसे पहले आईफोन पर आएगाःमैट नवरारा ने पोस्ट किया है कि, आप दूसरे यूजर की प्रोफाइल सर्च करने के लिए आईओएस पर ट्विटर एडवांस्ड सर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसा कि उन्होंने बताया, नया सर्च फीचर सबसे पहले आईफोन पर आएगा.
मस्क ने सर्च सुविधा के बारे में की थी शिकायतः सीईओ एलोन मस्क (Twitter CEO Elon Musk) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (micro blogging platform) का नियंत्रण लेने के एक सप्ताह के भीतर ट्विटर की सर्च सुविधा के बारे में शिकायत की थी. उन्होंने पिछले साल छह नवंबर को ट्वीट किया था, ''खोज को ठीक करना उच्च प्राथमिकता है.'' मस्क ने कहा, ट्विटर के भीतर खोज ने मुझे ए98 में इंफोसीक की याद दिला दी. यह भी बहुत बेहतर होगा. टेकक्रंच के अनुसार वेब पर आपको अपना सर्च टर्म टाइप करना होगा, फिर एडवांस्ड सर्च खोलने के लिए सर्च बार के दाईं ओर तीन डॉट मेनू पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़ें-इस कंपनी ने अपने मुख्यालय के कई कमरों को बेडरूम में बदला