दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Twitter Account Suspension Policy : नियम तोड़ने वाले खातों के खिलाफ ट्विटर 'कम गंभीर कार्रवाई' करेगा - twitter suspended account

एलन मस्क ने जब से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को संभाला है, तब से लगातार नियमों में बदलाव किया जा रहा है. ट्विटर नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाईकी नई नीति बनाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Twitter Account Suspension Policy
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर

By

Published : Jan 28, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 2:41 PM IST

नई दिल्ली: एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर ने शनिवार को घोषणा की है कि वह अपने नियमों को तोड़ने वाले उपयोगकर्ता खातों के खिलाफ कम गंभीर कार्रवाई करेगा और उनसे विवादास्पद ट्वीट हटाने और आगे बढ़ने के लिए कहेगा. कंपनी ने कहा कि वह केवल उन ट्विटर खातों को निलंबित करेगी जो उसके नियमों को लेकर लगातार गंभीर नहीं हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कहा, हम कम गंभीर कार्रवाई करेंगे. जैसे नीति-उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स की पहुंच को सीमित करना या आपको अपने खाते का उपयोग जारी रखने से पहले ट्वीट्स को हटाने के लिए कहना शामिल है. इसमें कहा गया है कि हमारी नीतियों के प्रति गंभीर नहीं रहना, बार-बार उल्लंघन करने वालों के खातों को निलंबित किया जायेगा.

कोई भी व्यक्ति 1 फरवरी से खाता निलंबन की अपील कर सकता
गंभीर उल्लंघनों में अवैध सामग्री या गतिविधि में शामिल होना, हिंसा या नुकसान के लिए उकसाना या धमकी देना, गोपनीयता का उल्लंघन, प्लेटफॉर्म में हेरफेर या स्पैम, और उपयोगकर्ताओं के लक्षित उत्पीड़न में शामिल होना शामिल है. ट्विटर ने कहा कि वह पहले से निलंबित खातों को सक्रिय रूप से बहाल किया जा रहा है. ट्विटर ने कहा, '1 फरवरी से, कोई भी खाता निलंबन की अपील कर सकता है और बहाली के लिए हमारे नए मानदंडों के तहत मूल्यांकन किया जा सकता है.'

कंपनी ने कहा कि उसने उन खातों को बहाल नहीं किया जो अवैध गतिविधि, नुकसान या हिंसा की धमकी, बड़े पैमाने पर स्पैम और प्लेटफॉर्म हेरफेर में शामिल थे या जब खाते को बहाल करने के लिए हाल ही में कोई अपील नहीं की गई थी. बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सहित देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के खातों का निलंबन रद्द कर दिया है. माना जा रहा है कि टि्वटर को हो रहे घाटों के कारण उसने अपने नीतियों में बदलाव करने का निर्णय लिया है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Twitter Blue Tick: ट्विटर के ब्लू टिक की चाहत में लोग हो रहे कंगाल, ठग मालामाल

Last Updated : Jan 28, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details