Mahindra XUV700 और Tata Safari से कितनी बेहतर है Toyota Innova Hycross, जानें इस तुलना में
टोयोटा किर्लोस्कर की एमयूवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक लोकप्रिय कार है. देखा जाए तो भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन फिर कुछ कारों से इसका मुकाबला रहता है. इन कारों में महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी भी शामिल हैं. इसलिए यहां हम इन तीनों कारों की तुलना कर रहे हैं.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की तुलना
By
Published : Jun 25, 2023, 5:17 PM IST
|
Updated : Jun 25, 2023, 6:15 PM IST
हैदराबाद:टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारतीय बाजार में कंपनी की एक बेहतरीन और फीचर लोडेड कार है. दिसंबर 2023 में कंपनी द्वारा दिए गए फेसलिफ्ट अपडेट के बाद इस कार की बिक्री भी बढ़ी है. वैसे तो इस एमयूवी का बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन फिर भी इसका मुकाबला बाजार में मौजूद कुछ कारों से होता है. अगर आप भी एक बेहदरीन एमयूवी की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross), टाटा सफारी (Tata Safari) और महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) की तुलना करने जा रहे हैं.
हालांकि देखा जाए तो इनकी कीमत में काफी बड़ा अंतर देखने को मिलता है, लेकिन फिर भी इन तीनों कारों में कड़ा मुकाबला होता है. इस तुलना के बाद आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको किस कार की ओर रुख करना चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि हम यहां इन तीनों कारों के टॉप-स्पेक वेरिएंट्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस कार में आपको क्या मिलता है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस vs टाटा सफारी vs महिंद्रा एक्सयूवी700 - आकार और क्षमता
कार के वेरिएंट्स
महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 एटी लग्जरी पैक
टाटा सफारी एक्सजेडए (ओ) 6-स्टार रेड टार्क एडिशन एटी
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक्सजेड (ओ) हाइब्रिड
लंबाई
4,695 मिलीमीटर
4,661 मिलीमीटर
4,755 मिलीमीटर
चौड़ाई
1,890 मिलीमीटर
1,894 मिलीमीटर
1,845 मिलीमीटर
ऊंचाई
1,755 मिलीमीटर
1,786 मिलीमीटर
1,790 मिलीमीटर
व्हीलबेस
2,750 मिलीमीटर
2,741 मिलीमीटर
2,850 मिलीमीटर
कर्ब वेट
1,850 मिलीमीटर
1,825 मिलीमीटर
1,915 मिलीमीटर
सीटिंग क्षमता
7
6
7
बूट स्पेस
240 लीटर
73 लीटर
300 लीटर
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस vs टाटा सफारी vs महिंद्रा एक्सयूवी700 - इंजन, पावर और स्पेसिफिकेशन
कार के वेरिएंट्स
महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 एटी लग्जरी पैक
टाटा सफारी एक्सजेडए (ओ) 6-स्टार रेड टार्क एडिशन एटी
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक्सजेड (ओ) हाइब्रिड
इंजन
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल
क्रियोटेक 2.0-ली. टर्बोचार्ज्ड इंजन
2.0-ली. TNGA 5वीं पीढ़ी इन-लाइन VVTi
पावर
5,000 आरपीएम पर 197.13 बीएचपी
3,750 आरपीएम पर 167.67 बीएचपी
6,600 आरपीएम पर 183.72 बीएचपी
टॉर्क
1750-3000 आरपीएम पर 380 एनएम
1750-2500 आरपीएम पर 350 एनएम
4398-5196 आरपीएम पर 188 एनएम
गियरबॉक्स
6-स्पीड ऑटोमेटिक
6-स्पीड ऑटोमेटिक
CVT ऑटोमेटिक
फ्यूल
पेट्रोल
डीजल
पेट्रोल
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस vs टाटा सफारी vs महिंद्रा एक्सयूवी700 - एक्सटीयर व इंटीरियर
महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 एटी लग्जरी पैक
टाटा सफारी एक्सजेडए (ओ) 6-स्टार रेड टार्क एडिशन एटी
डायनेमिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, ऑटो होल्ड के साथ ईपीबी
अल्ट्रासोनिक और ग्लास ब्रेक सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस vs टाटा सफारी vs महिंद्रा एक्सयूवी700 - कीमत
महिंद्रा एक्सयूवी700
टाटा सफारी
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
कंपनी इस कार को कुल दो ट्रिम में बेचती है, जिसमें कई वेरिएंट्स मिलते हैं. इस कार को 14.01 लाख से 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.
टाटा सफारी को कंपनी कुल छह वेरिएंट्स में बेच रही है. इस कार को 15.65 लाख रुपये से 25.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है.
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को कंपनी कुल छह वेरिएंट्स में बेच रही है. इस को बाजार में 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है.