दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

वाट्सएप के नए फीचर में हैं एक्सप्रेसिव एनिमेटेड स्टिकर - whatsapp update

वाट्सएप कुछ ही हफ्तों में नए एनिमेटेड स्टिकर लांच करने वाला है. अब वाट्सएप के दो बिलियन से अधिक यूजर्स को वाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में कई नए फीचर मिलेंगे.

See new features of whatsapp
वाट्सएप के नए फीचर

By

Published : Jul 3, 2020, 8:17 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:51 PM IST

नई दिल्ली :वाट्सएपयूजर के लिए खुशखबरी,वाट्सएपने नए एनिमेटेड स्टिकर लांच किए हैं. इसके अलावा उसने वीडियो कॉल और क्यूआर कोड में भी सुधार किया है. बता दें कि विश्वभर में एप के दो बिलियन से भी अधिक यूजर हैं.

वाट्सएप एनिमेटेड स्टिकर लोगों को कम समय में तेजी से बात कर पाने में मदद करेगा. वाट्सएप ने अपने एक बयान में कहा कि वह नए एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी कर रहे हैं जो और भी मजेदार व एक्सप्रेसिव हैं.

देखिए वाट्सएप के नए फीचर

वाट्सएप नए संपर्क को जोड़ने की प्रक्रिया को और आसान बन रहा है. अब आपको किसी नए व्यक्ति को वाट्सएप कॉन्टैक्ट में जोड़ने के लिए उनका नंबर सेव नहीं करना पड़ेगा. आप क्यूआर कोड को स्कैन करके उनको वाट्सएप कॉन्टैक्ट में जोड़ सकते हैं.

क्यूआर कोड में भी सुधार

बता दें यह सुविधाएं कुछ हफ्तों में वाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध होंगी.

  • वाट्सएप ने कहा कि अपडेट के बाद लोग आसानी से वीडियो आइकन पर केवल एक टैप करके आठ या उससे कम के साथ ग्रुप चैट कर पांएगे.
  • आठ लोगों के साथ वीडियो कॉल में अगर लोग किसी एक पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं तो स्क्रीन पर टैप करके फुल स्क्रीन कर सकते हैं.
  • KaiOS यूजर अब 'स्टेटस' सुविधा का आनंद ले सकते हैं.
  • अपडेट में वाट्सएप वेब के लिए डार्क मोड दिया गया है.
    डेस्कटॉप के लिए डार्क मोड फीचर

पढ़े:एप्पल iOS 13 के अपडेटेड वर्जन केवाट्सएपफीचर में किया गया बदलाव

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details