नई दिल्ली : कोविड-19 के बीच इस समय में नए फोन लॉच हो रहे हैं. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए रियलमी ने भी अपना किफायती स्मार्टफोन रियलमी सी-11 लॉन्च किया है.
7,499 रुपये की कीमत में आपको इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी 35 प्रोसेसर, 5000 mAh बैटरी, 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.
रियलमी सी 11 के फीचर्स को जानने के लिए चलिए देखते हैं यह विडियो :-
रियलमी सी 11 भारत में हुआ लॉन्च. रियलमी सी 11 एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी UI पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन में रिवर्स चार्जिग की भी सहूलियत है. मतलब आपका फोन वक्त पड़ने पर एक पॉवर बैंक की तरह किसी दूसरी डिवाइस को भी चार्ज कर सकता है.
रियलमी सी 11 से संबंधित जानकारियां. रियलमी ने ट्वीट करके अपने नए 30W डार्ट चार्ज 10000mAh पॉवर बैंक के बारे में भी जानकारी दी. इस पॉवर बैंक की कीमत 1,999 रुपये है.