सैन फ्रांसिस्को : अमेजन प्राइम वीडियो ने एक 'वॉच पार्टी'(Watch Party) फीचर पेश किया है. यह फीचर प्राइम वीडियो यूजर्स को विभिन्न स्थानों से एक साथ फिल्म देखने की सुविधा उपलब्ध कराता है. मतलब आप दिल्ली में हैं और आपका दोस्त हैदराबाद में है तो भी आप दोनों एक साथ वर्चुअल तरीके से मूवी देख सकेंगे. इसके साथ ही आप 100 दोस्तों के साथ फिल्म देखते हुए बात भी कर सकेंगे.
अमेजन ने एक बयान में कहा कि वॉच पार्टी में एक इनबिल्ट चैटिंग फीचर की सुविधा मिलेगी, जिसकी मदद से यूजर्स फिल्म देखते हुए 100 दोस्तों के साथ बातचीत कर कता है. हालांकि अभी यह सुविधा केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए होगी, लेकिन इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा.
अमेजन ने जून में इस फीचर को अमेरिका में लांच किया था, जो एप्पल सफारी को छोड़कर करीब सभी डेस्कटॉप ब्राउजर पर उपलब्ध है. हालांकि अभी स्मार्ट टीवी, गेम कंसोल, मोबाइल फोन और टैबलेट पर इस फीचर के लिए इंतजार करना होगा. वॉच पार्टी फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कोई भी चार्ज नहीं लगेगा.
पढ़ें :एप्पल iOS 13 के अपडेटेड वर्जन के व्हाट्सएप फीचर में किया गया बदलाव
आप जिन लोगों के साथ वॉच पार्टी में फिल्म देखना चाहते हैं, उन्हें डेस्कटॉप ब्राउजर पर प्राइम अकाउंट को लॉन-इन करना होगा. इसके बाद जिस फिल्म को देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा. एक बार फिल्म या टीवी शो सेलेक्ट करने के बाद टाइटल के नीचे दिए गए वॉच पार्टी आइकन पर क्लिक करना होगा.