छात्रों-युवाओं के भविष्य की चिंता और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब Tobacco Monitoring App ( तंबाकू नियंत्रण एप ) लॉन्च करने जा रहा है. जिसे शैक्षणिक स्थानों पर लगाकर छात्रों के साथ शिक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी. एप के जरिये नशा करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई के साथ E challan ( ई चालान ) भी किया जाएगा. हालांकि विभाग की ओर से इस एप का T S Singh Deo Health Minister ( स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ) से शुरूआत करवाकर पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है. एप के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही तंबाकू उत्पादों की निगरानी Monitoring App के जरिए होने लगेगी.
Tobacco Monitoring App कैसे करेगी काम
राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. कमलेश जैन ( State Nodal Officer Tobacco Control Program Dr Kamlesh Jain ) ने बताया कि Tobacco Free Educational Institute ( तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान ) के क्रियान्वयन और तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम COTPA ( Cigarettes and other tobacco products act )की निगरानी अब टोबैको मॉनिटरिंग एप के जरिए होगी. साथ ही अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी. साथ ही चालानी कार्रवाई के तहत E challan भी काटा जाएगा. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसे कहीं से भी कभी भी किया जा सकेगा."