नई दिल्ली : राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद थे लेकिन प्रधानमंत्रत्री मौजूद नहीं थे.
उन्होंने कहा कि 127वां संशोधन बिल, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण बिल था, उस पर वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री की गैर-मौजूदगी हैरानी की बात है. तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संसद का उपहास कर रहे हैं और सदन को नजरअंदाज कर रहे हैं. प्रधानमंत्री लोगों के प्रति, उनके प्रतिनिधियों के प्रति और सदन के प्रति भी जबावदेह हैं और उन्हें जरूर जबाब देना चाहिए कि जब इतने महत्वपूर्ण बिल पर वोटिंग चल रही थी तब वे कहां थे.