काठमांडू :नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ((Nepal's Prime Minister Sher Bahadur Deuba) ने कहा कि योग व आयुर्वेद से दुनिया का भला (Ayurveda benefits the world) हुआ है. काठमांडू में एक कार्यक्रम में पतंजलि सेवा सदन और स्वदेशी समृद्धि कार्ड (Swadeshi Prosperity Card) का उद्घाटन करते हुए देउबा ने दुनियाभर में योग और आयुर्वेद के महत्व को फैलाने में योग गुरु रामदेव के कार्य की प्रशंसा (Praise for the work of Yoga Guru Ramdev) की.
उन्होंने कहा कि योग और ध्यान एक उत्कृष्ट स्वस्थ जीवन बनाए रखने में मदद करते हैं और दुनियाभर में लोग इन दिनों अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का अनुसरण कर रहे हैं. पूरी दुनिया ने आयुर्वेदिक औषधि को स्वीकार किया है जो मानव जीवन के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है.
देउबा ने नेपाल में योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए रामदेव द्वारा किए गए किसी भी प्रयास में सरकार से सभी समर्थन और मदद का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री देउबा और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड ने संयुक्त रूप से आस्था नेपाल टीवी और पतंजलि टीवी का भी उद्घाटन (Nepal TV and Patanjali TV inaugurated) किया.