दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Tesla Pi Phone : Apple के iPhone को टक्कर देगा टेस्ला स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

जानी-मानी कंपनी टेस्ला जल्द ही मार्केट में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कई टेक साइट्स पर खबरों के अनुसार टेस्ला की ओर इसके लिए तैयारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Tesla Pi Phone
टेस्ला स्मार्ट फोन

By

Published : Aug 5, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 6:33 PM IST

हैदराबाद : एलन मस्क की कंपनी Tesla जल्द स्मार्टफोन के बाजार में बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने के लिए मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है टेस्ला स्मार्टफोन बाजार में एप्पल, गूगल, सेमसंग, नोकिया, शाओमी जैसी दिग्गज कंपनियों को प्रस्तावित स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर दे सकती है.

Tesla Os के साथ X-App Pre Installed होगा
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Tesla Os और Android और Android v13 होगा. Smartprix.com के अनुसार Tesla Pi फोन की कीमत 70 हजार के करीब होने का अनुमान है. जहां तक Dual Sim में 3G, 4G, 5G, Volte, Wi-Fi और NFC सपोर्ट होगा. इसमें Octa Core Processor होगा. 16 GB RAM और 512 GB Inbuilt Memory होगा. मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करेगा. मार्केट की खबरों की मानें तो Tesla Pi Phone में X-App Pre Installed होगा.

मोबाइल में 5000 mAh Battery और 120W फास्ट चार्जिंग की सुविधा हो सकता है. वहीं डिस्प्ले की बात करें तो 6.73 inches, 1080 x 2448 px,165 HZ Display है. Tesla Pi में 50 MP+50MP+50MP और Triple Rear 32 MP फ्रंट कैमरा है. अब देखना है कि Tesla Pi Phone बाजार में कब तक लॉन्च होता है. लॉन्चिंग के बाद ही इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सही जानकारी मिल पायेगी.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Aug 5, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details