हैदराबाद : एलन मस्क की कंपनी Tesla जल्द स्मार्टफोन के बाजार में बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने के लिए मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है टेस्ला स्मार्टफोन बाजार में एप्पल, गूगल, सेमसंग, नोकिया, शाओमी जैसी दिग्गज कंपनियों को प्रस्तावित स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर दे सकती है.
Tesla Os के साथ X-App Pre Installed होगा
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Tesla Os और Android और Android v13 होगा. Smartprix.com के अनुसार Tesla Pi फोन की कीमत 70 हजार के करीब होने का अनुमान है. जहां तक Dual Sim में 3G, 4G, 5G, Volte, Wi-Fi और NFC सपोर्ट होगा. इसमें Octa Core Processor होगा. 16 GB RAM और 512 GB Inbuilt Memory होगा. मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करेगा. मार्केट की खबरों की मानें तो Tesla Pi Phone में X-App Pre Installed होगा.