नई दिल्ली :टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने जानकारी दी कि ईवी-निर्माता को भारत में अपनी कार लॉन्च करने के लिए 'कई चुनौतियों' का सामना करना पड़ रहा है. मस्क ने ट्वीट किया, अभी भी सरकार के साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहा हूं. मस्क ने यह बात ट्विटर पर पूछे गए एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कही.
टेस्ला इस साल भारत में आयातित कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है, लेकिन मस्क का कहना है कि भारत में कर (tax) दुनिया के किसी भी देश की चुलना में सबसे ज्यादा है.
टेस्ला मॉडल 3 की कीमत 39,990 डॉलर तय की गई है, जो अमेरिका में किफायती मॉडल के रूप में देखी जा रही है. भारतीय में इसकी कीमत करीब 30 लाख होनी चाहिए, लेकिन आयात शुल्क के साथ, यह लगभग 60 लाख रुपये में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी.