नई दिल्ली:दुनिया विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है. वैसें ही महिलायें भी हर क्षेत्र में खुद को स्थापित कर रही है. ऐसी ही एक हैं तेलुगु मूल की एनआरआई अपर्णा चेन्नाप्रगदा, जिन्होंने हाल ही में तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष (corporate vice president) के रूप में कार्यभार संभाला है.
अपर्णा चेन्नाप्रगदा का कहना है कि महिलाओं की सफलता उन लोगों के लिए सही जवाब है जो सोचते हैं कि महिलाएं क्या कर सकती हैं. अपर्णा चेन्नाप्रगदा तेलुगु मूल के एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार (middle class indian family) से हैं. उन्होंने कहा कि अठारह साल तक कंप्यूटर नहीं देखा था. आज वह लड़की दुनिया की प्रमुख टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में उच्च नेतृत्व की जिम्मेदारियां संभाल रही है.
अपर्णा चेन्नाप्रगदा ने अपने बचपने को याद कर के बताया कि बचपन में मेरे खेले जाने वाले वीडियो गेम से ही टेक्नोलॉजी (Technology) में रुचि पैदा हुई है. साथ ही कहा कि माँ के शब्दों और प्रोत्साहन ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology) के क्षेत्र में ला दिया. वहीं, आगे कहती है कि बचपन का सपना आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में पढ़ने का था. जिसके लिए वहां कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. इसके बाद अमेरिका चले गई और टेक्सास विश्वविद्यालय तथा एमआईटी से डबल मास्टर डिग्री ली.
12 सालों तक गूगल में काम किया
करियर की शुरूआत अकामाई टेक्नोलॉजीज में एक डेवलपर के तौर पर किया. इसके बाद ओरेकल और इंक डॉट में विभिन्न जगहों पर काम किया. वहीं, Google के साथ उनकी बारह साल काम किया है. उन्होंने यूट्यूब, गूगल सर्च, गूगल नाउ और गूगल लेंस सहित कई क्षेत्रों में विकास पहलों का नेतृत्व किया है. बता दें कि अपर्णा चेन्नाप्रगदा ने गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) के तकनीकी सहायक के रूप में भी काम किया है.