दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप्स से चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर कर सकते हैं ट्रांसफर - टेलीग्राम के नए फीचर्स

अपनी प्राइवेसी के मद्देनजर, जनवरी में 100 मिलियन से अधिक नए यूजर्स टेलीग्राम में शामिल हुए. लेकिन उन मैसेजेस और यादों का क्या, जो पुराने ऐप्स में रह गए? टेलीग्राम ऐसे फीचर्स लेकर आया है जो यूजर्स को व्हाट्सऐप, ककाओ टॉक और लाइन जैसे ऐप्स से वीडियो और डॉक्यूमेंट सहित चैट हिस्ट्री (व्यक्तिगत और समूह दोनों चैट्स) को ट्रांसफर करने में मदद करेगें.

Telegram adds new features, टेलीग्राम
व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप्स से चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर कर सकते हैं ट्रांसफर

By

Published : Jan 30, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

हैदराबाद:टेलीग्राम मैसेंजर ने ट्वीट करके बताया कि कैसे एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स अब व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स से, टेलीग्राम पर चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप से चैट को ट्रांसफर करने के लिए, आईओएस यूजर्स यह करें:

  • व्हाट्सएप में कॉन्टेक्ट इंफो या ग्रुप इंफो पेज को खोलें
  • एक्सपोर्ट चैट को टैप करें
  • शेयर मेनू में टेलीग्राम को चुनें

आप चैट को सीधे भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं. बस चैट को बाएं तरफ स्वाइप करें, फिर '...' (तीन डॉट) को चुनें और फिर एक्सपोर्ट चैट को टैप करें.

व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप्स से चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर कर सकते हैं ट्रांसफर

एंड्रॉइड यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो करकेव्हाट्सऐपसे चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं: -

  • व्हाट्सऐप चैट को खोलें
  • मोर(MORE) पर टैप करें
  • एक्सपोर्ट चैट को टैप करें
  • शेयर मेनू में टेलीग्राम को चुनें
    व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप्स से चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर कर सकते हैं ट्रांसफर

जो मैसेजेस और डॉक्यूमेंट्स आप टेलीग्राम में ट्रांसफर करते हैं, उन्हें ज्यादा स्पेस(जगह) की जरुरत नहीं होती. हालांकि, अगर आपको स्पेस की जरूरत है तो आप स्पेस को खाली कर सकते हैं. अपने कैशे को डिलीट करने के लिए, सेटिंग्स में जाइए, फिर डेटा एंड स्टोरेज को क्लिक करिए. उसके बाद स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करेिए. ज्यादा गोपनीयता बनाए रखने के लिए, एक्सपोर्ट करने के अलावा, आप दोनों तरफ के भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेजेस को डिलीट कर सकते हैं. साथ ही, कॉल हिस्ट्री को कभी भी डिलीट कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप्स से चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर कर सकते हैं ट्रांसफर

टेलीग्राम ने कुछ और नए फीचर्स लॉन्च किए हैः-

  • टेलीग्राम ने वॉयस चैट में भी सुधार किया है. इससे आप चैट(ग्रुप चैट के लिए भी लागू) करते वक्त किसी भी व्यक्ति के ऑडियो को नियंत्रित कर सकते हैं.
  • टेलीग्राम ने अपने ऑडियो प्लेयर में नए फीचर्स पेश किए हैं. जब आप कोई ट्रैक सुन रहे हैं, तो आप लेखक के नाम को टैप करके, ट्रैक की लिस्ट अपने चैट से देख सकते हैं. अगर आप ट्रैक में आगे बढ़ना या फिर से उसे दोहराने चाहते हैं, तो फास्ट-फॉरवर्ड और रिवाइंड करने के लिए नेक्स्ट(अगला) और प्रिवियस (पिछला) बटन को दबाएं रखें.
व्हाट्सऐप और दूसरे ऐप्स से चैट हिस्ट्री को टेलीग्राम पर कर सकते हैं ट्रांसफर
  • टेलीग्राम ने नए ग्रीटिंग स्टिकर्स पेश किए हैं. टेलीग्राम का उपयोग करते समय आप ग्रीटिंग स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. नई चैट में ग्रीटिंग स्टिकर का सुझाव दिया जाएगा. इसे आप एक टैप पर भेज सकते हैं.
  • टेलीग्राम, नए एंड्रॉइड एनिमेशन्स लाया है.आप एंड्रॉइड फोन्स में लॉग इन करिए. फिर फाइल डाउनलोड करने, म्यूजिक बजाने या चैट लोड करने पर आप इन नए एनिमेशन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • टेलीग्राम में अब आप नकली चैनल्स या ग्रुप्स की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए आप प्रोफाइल पेज खोलें और '...'(तीन डॉट)पर टैप करें> रिपोर्ट> फेक अकाउंट.
  • यूजर्स के लिए टॉकबैक और वॉइसओवर दोनों में, कई नए सुधार किए गए हैं.

टेलीग्राम यूजर्स के लिए, समय-समय पर नई सुविधाएं लाता रहेगा.

पढ़ेंःबड़े डिस्प्ले, नए फीचर्स संग आईटेल 1 फरवरी को लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details