दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

दूरसंचार विधेयक पारित, फ्रॉड करने वालों की सजा तय, होगा इतने लाख का जुर्माना - mobile Fraud

Telecommunications Bill 2023 : राज्यसभा ने दूरसंचार विधेयक 2023 को मंजूरी दे दी है. Union Communications Minister Ashwini Vaishnav ने बताया कि इस बिल में लाइसेंस सुधार की व्यवस्था की गई है. अब सरल और सिंपल ऑथराइजेशन वाला सिस्टम लाया जा रहा है.

Rajya Sabha approves Telecommunications Bill 2023
दूरसंचार विधेयक 2023

By IANS

Published : Dec 21, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:03 AM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा में गुरुवार को दूरसंचार विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बिल में कहा गया है कि मोबाइल के जरिए फ्रॉड करने वाले शरारती तत्वों को 3 साल की जेल और 50 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है. विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 85 करोड़ हो गई है. जबकि, पहले देश में मात्र डेढ़ करोड़ ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स थे. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मोबाइल फोन दुरुपयोग करके फ्रॉड करते हैं. ऐसे लोगों पर लगाम कसने की व्यवस्था की जा रही है. यदि कोई व्यक्ति गलत दस्तावेज देकर मोबाइल सिम हासिल और इस्तेमाल करता है तो उसे 3 साल की सजा और 50 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव

Union Communications Minister Ashwini Vaishnav ने बताया कि इसी तरह बहुत बड़ा फ्रॉड का एक और तरीका होता है 'सिम बॉक्स.' इसमें एक बॉक्स में बहुत सारे सिम लगा दिए जाते हैं, ऐसे शरारती तत्वों के लिए भी 3 साल की सजा और 50 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है. इसी तरह सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर का उपयोग करके अन्य व्यक्तियों से फ्रॉड करने वालों के लिए 3 साल की सजा और 50 लाख रुपए तक जुर्माने की सजा रखी गई है.

दूरसंचार विधेयक 2023 पारित

Ashwini Vaishnav ने बताया कि मोबाइल उपभोक्ताओं की ग्रीवेंस को समाधान देने का तरीका भी इस बिल में रखा गया है. यह 'ऑनलाइन डिस्प्यूट रेजोल्यूशन' है. इस बिल में लाइसेंस सुधार की व्यवस्था की गई है. अभी 100 से भी अधिक प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है. यह प्रक्रिया भी कठिन है. अब सरल और केवल एक सिंपल ऑथराइजेशन वाला सिस्टम लाया जा रहा है. बिल में तय किया गया है स्पेक्ट्रम, नीलामी के जरिए ही दिया जाएगा. हालांकि, सैटलाइट कम्युनिकेशन, पुलिस, अग्निशमन, वन विभाग जैसे कुछ विभागों को अलग ट्रांसपेरेंट तरीके से आवंटन किया जाएगा.

स्पेक्ट्रम कभी खत्म नहीं होता
Minister Ashwini Vaishnav ने कहा कि जैसे गीता में कहा गया है कि आत्मा अजर अमर है, वैसे ही स्पेक्ट्रम एक ऐसा संसाधन है, जो कभी खत्म नहीं होता. इसलिए स्पेक्ट्रम का समाज के हित में सही इस्तेमाल हो यह जरूरी है. इसमें डिस्प्यूट या भूल को भी जुर्माने से सुलझाने की व्यवस्था की गई है. ऑपरेटर से कोई भूल होने पर वह जुर्माना अदा करेगा. इसके लिए अदालती कार्रवाई नहीं होगी.

Ashwini Vaishnav ने बताया कि पहले अप्रूवल मिलना एक बहुत बड़ी समस्या थी. अब 85 प्रतिशत मोबाइल टावर की अनुमति कंप्यूटर का बटन दबाते ही मिल जाती है. पहले 230 दिन लगते थे, अब केवल 10 दिन में प्रक्रिया पूरी हो जाती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया में कहीं भी कनफ्लिक्ट होने पर पहला अटैक टेलीकॉम नेटवर्क पर होता है. टेलीकॉम नेटवर्क देश के लिए बेहद आवश्यक है, इसलिए बिल में किसी भी स्थिति में टेलीकॉम नेटवर्क को सुरक्षित बनाए रखने के प्रावधान किए गए हैं.

इंटरसेप्टिंग को लेकर कहा गया कि टेलीकॉम नेटवर्क का इंटरसेप्शन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के तहत राज्य और केंद्र सरकार की तय भूमिका वाली व्यवस्था के तहत चल रही है. इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. केंद्र के मुताबिक टेलीकॉम सर्विस देने वाले मोबाइल टावरों की संख्या 6 लाख से बढ़कर 25 लाख हो गई है. उन्होंने बताया कि दुनिया में 5जी नेटवर्क का सबसे तीव्र रोल आउट भारत में हुआ है. 5जी रोल आउट के अधिकांश उपकरण भारतीय हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details