दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' अब फ्लिपकार्ट पर

वैलेंटाइन डे वीक को आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ 'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' के साथ मना सकते हैं. आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ टेक्नो ने अपने कई स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट पर पेश किया है. इसमें शामिल हैंः टेक्नो पोवा, टेक्नो कैमॉन 16, टेक्नो स्पार्क गो, टेक्नो स्पार्क पाॅवर 2 एयर. भारत में 10,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में टेक्नो छठे स्थान पर है.

टेक्नो फ्लिपकार्ट सेल तारीख , tecno
'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' अब फ्लिपकार्ट पर

By

Published : Feb 13, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली:स्मार्टफोन बनाने वाली जानी-मानी कंपनी टेक्नो ने हाल में देश भर में वैलेंटाइन डे वीक को सेलिब्रेट करने के लिए 'टेक्नो अनस्टॉपेबल डेज सेल' का ऐलान किया.

12 से 15 फरवरी के बीच फ्लिपकार्ट पर स्पार्क, कैमॉन और पोवा जैसे टेक्नो के कई रेंज पर लुभावने ऑफर्स उपलब्ध हैं. इसके माध्यम से ब्रांड ऑनलाइन अपनी उपस्थिति को भी मजबूत बनाएगा.

इस वैलेंटाइन वीक को आप अपने प्रियजनों के साथ अच्छे से मना सकें, इसलिए कई स्मार्टफोन्स पर कंपनी आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध करवा रही है. इसमें शामिल हैंः-

  • टेक्नो पोवा
  • टेक्नो कैमॉन 16
  • टेक्नो स्पार्क गो
  • टेक्नो स्पार्क पाॅवर 2 एयर

इन स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट्स के साथ पेश किया जाएगा.

टेक्नो कैमॉन को 11,499 रुपये (नो कॉस्ट ईएमआई), टेक्नो कैमॉन 15 को 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि टेक्नो पोवा को (4जीबी प्लस 64जीबी) 9,999 रुपये में पेश कराया जाएगा. सभी प्रीपेड ट्रांजेक्शन/एक्सचेंज पर 500 रुपये तक भी छूट भी रहेगी.

इसके अलावा, टेक्नो स्पार्क 6 को सभी प्रीपेड ट्रांजेक्शन/एक्सचेंज पर 200 रुपये की छूट के साथ 8499 रुपये में पेश किया जाएगा और टेक्नो स्पार्क पाॅवर 2 एयर की खरीदारी 7,999 रुपये में हो सकेगी.



कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, "भारत में टेक्नो की शुरुआत कुछ चार साल पहले हुई थी, लेकिन महज इतने कम समय के अंदर ही ब्रांड ने सफलतापूर्वक काफी विकास किया है.भारत में 10,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में यह छठे स्थान पर है. भारत में इस ब्रांड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 80 लाख से अधिक है, जो ब्रांड की फिलॉसफी 'अहेड ऑफ द कर्व' को दर्शाता है."



टेक्नो कैमॉन 16 प्रीमियम एआई-इनेबल्ड अल्ट्रा नाइट लेंस और आई ऑटोफोकस फीचर से लैस 64एमी के क्वाॅड कैम से लैस है. टाइवोस (टीएआईवीओएस) से संचालित यह फोन 12,000 रुपये की कीमत के सेगमेंट में आता है.

हेलियो जी80 प्रोसेसर, 6000एमएएच बैटरी, 18 वार्ट डुअल आईसी फार्स्ट चार्जर, 6.8 डॉट-इन-डिस्प्ले, 4जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के फीचर्स के साथ यह 11,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाला सबसे उत्कृष्ट स्मार्टफोन है.

टेक्नो स्पार्क 6 गो के बारे में यह दावा किया गया है कि यह मशहूर स्पार्क सीरीज में, भारत का सबसे किफायती स्मार्टफोन है, जिसे 4जीबी प्लस 64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है.

ये भी पढ़ें: जानें प्रख्यात साइंटिस्ट चार्ल्स रोबर्ट डार्विन से जुडी खास बातें

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details