नई दिल्ली : टीसीएल ने वायर्ड और वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन सहित कई ऑडियो प्रोजक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ, भारत में ऑडियो सेगमेंट में अपने विस्तार की घोषणा की. कंपनी ने वायर्ड इन-ईयर हेडफोन में एसओसीएल100, एसओसीएल200, एसओसीएल300 और एसीटीवी100 को लॉन्च किया.
वहीं, प्रीमियम वायर्ड ओवर-द-ईयर हेडफोन में एमटीआरओ200, ईएलआईटी400एनसी और हाई-एनर्जी वायरलेस नेकबैंड स्टाइल इन-ईयर हेडफोन्स में एसओसीएल200बीटी, एसीटीवी100बीटी, ईएलआईटी200एनसी को लॉन्च किया.
कंपनी के अनुसार, यह उन प्रोजक्ट्स की एक पूरी सीरीज है, जिसकी स्मार्ट क्षमताओं के साथ कोई समझौता नहीं किया है और यह सही कीमतों में उपलब्ध हैं.
टीसीएल मोबाइल के कंट्री मैनेजर (भारतीय उपमहाद्वीप) सुनील वर्मा ने एक बयान में कहा कि जहां तक नवाचार और डिजाइन की बात है तो टीसीएल उत्पादों को बहुमुखी माना जाता है.
उन्होंने कहा कि इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए हमने ऑडियो सेगमेंट में प्रवेश किया है और युवा भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑडियो सेगमेंट में कई उत्पादों की घोषणा की है.