हैदराबाद : ओलंपिक में वर्ल्ड रेकॉर्ड टूटते ही है, साथ में हर इवेंट में एक नया स्टार भी चमकता है. इस बार स्विमिंग में ऑस्ट्रेलिया की आरियार्न टिटमस अपना जलवा बिखेर रही है. टोक्यो ओलंपिक में आरियार्न टिटमस (Ariarne Titmus ) अब तक दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है.
400 मीटर फ्रीस्टाइल में हुआ उलटफेर :इस ऑस्ट्रेलियाई तैराक ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में अमेरिका की केटी लेडेकी ( Katie Ledecky) को हराकर सनसनी फैला दी थी. 20 साल की आरियार्न टिटमस ने दूसरा गोल्ड मेडल 200 मीटर फ्रीस्टाइल में हांगकांग की शिओभान हॉहे को हराकर जीता. हालांकि केटी लेडेकी भी दो गोल्ड जीत चुकी हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक केटी लेडेकी ने महिलाओं की 800 मीटर फ़्री स्टाइल और 1500 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड जीता. 800 मीटर वाले मुकाबले में आरियार्न टिटमस दूसरे स्थान पर रही.
आरियार्न टिटमस की जीत के बाद उनके कोच की प्रतिक्रिया वायरल हो गई
केटी ने हिस्ट्री तो बना ही दी : 24 साल की केटी लेडेकी ने महिलाओं की 800 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया. वह लगातार तीसरी बार इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली महिला स्विमर हैं. उन्होंने 8 :12:57 सेकेंड में यह दूरी तय की और पहला स्थान हासिल किया. केटी टोक्यो ओलंपिक में दो सिल्वर भी जीत चुकी हैं.
रेकॉर्डस ने बनाया था फेवरेट : अचानक आरियार्न टिटमस और केटी लेडेकी की चर्चा टोक्यो ओलंपिक में क्यों शुरू हुई. दरअसल केटी लेडेकी के पिछले रेकॉर्डस ने उन्हें ओलंपिक में सबसे फेवरेट बना दिया था. माना जा रहा था कि वह रियो ओलंपिक की तरह फिर परफॉर्म करेंगी और उनकी टक्कर में कोई नहीं आ पाएगा. रियो में केटी लेडेकी ने चार गोल्ड ( 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 4x200 मीटर) फ़्रीस्टाइल कैटिगरी में जीते. साथ ही एक सिल्वर जीता था और दो वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बनाए थे.
रियो ओलंपिक में केटी लेडेकी ने चार गोल्ड जीते थे
सोना जीतना और वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ना कोई केटी से सीखे : केटी ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप और पैन पैसिफिक चैंपियनशिप में कुल 29 गोल्ड और 6 सिल्वर के साथ कुल 29 मेडल जीत चुकी थीं. वह फीमेल स्वीमिंग चैंपियनशिप में बने 5 वर्ल्ड रेकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी हैं. 1500 मीटर फ्री स्टाइल में वर्ल्ड रेकॉर्ड उनके खाते में दर्ज है.
15 साल की उम्र में ओलंपिक डेब्यू और जीत लिया गोल्ड मेडल : केटी लेडेकी ने 15 साल की उम्र में लंदन ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था. 2012 के लंदन ओलंपिक में उन्होंने 800 मीटर फ़्रीस्टाइल में गोल्ड जीतकर सबको हैरान कर दिया था. 2015 विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 5 गोल्ड मेडल जीते थे और तीन वर्ल्ड रेकॉर्ड को ध्वस्त किया था. उनकी तुलना दिग्गज अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) से होने लगी थी.
जेंट्स में माइकल फेल्प्स ने जीते हैं सबसे अधिक मेडल : अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने अभी तक ओलंपिक में 28 पदक हासिल किए हैं. इसके साथ ही चार व्यक्तिगत ओलंपिक तैराकी का भी रिकॉर्ड उनके नाम पर है. वह तीन ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने वाली रिले टीमों का हिस्सा रहे हैं. उम्मीद यह की जा रही थी केटी भी माइकल फेल्प्स की तरह गोल्ड पर कब्जा करती रहेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ.
कुछ दिन पहले केटी लेकेडी का एक वीडियो खूब पसंद किया गया था. इसमें वह अपने सिर पर दूध से भरा ग्लास लेकर स्विमिंग प्रैक्टिस कर रही हैं. कमाल यह है कि वह करीब एक मिनट तक स्विमिंग करती रहीं, मगर दूध छलका नहीं.
ओलंपिक में तैराकी इवेंट एक ऐसी प्रतियोगिता है, जो दर्शकों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित करती है। इस खेल में 16 अलग-अलग कैटेगरी हैं, जिसमें 32 इवेंट हैं. जिसमें फ्रीस्टाइल (Freestyle), बैकस्ट्रोक (Backstroke), बटरफ्लाई (Butterfly), ब्रेस्टस्ट्रोक (Breaststroke), मेडली (Medley) और रिले (Relay) शामिल हैं.