श्रीनगर: गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज के अखबार में देखा कि फारूख अब्दुल्ला ने सलाह दी कि भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे सलाह दे सकते हैं लेकिन हम अगर किसी बात करेंगे तो घाटी के लोगों और युवाओं के साथ बात करेंगे. उन्होंने कहा कि इसलिए मैं आज यहां आया हूं.
गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास के नए युग की शुरुआत होगी. घाटी का विकास और लद्दाख का विकास हो इस मकसद से यह कदम उठाया गया है और 2024 से पहले कश्मीर को जो कुछ भी चाहिए वह आपके सामने होगा. घाटी के लोगों से गृह मंत्री ने कहा कि दिल से खौफ निकाल दीजिए, कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा को कोई खलल नहीं डाल सकता है. इसके लिए आप भारत सरकार पर और हम पर भरोसा कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कश्मीर की जनता को इस देश पर उतना ही अधिकार है जितना मेरा अधिकार है. कश्मीर मोदी जी के दिल में बसता है. मैं घाटी के युवाओं के साथ दोस्ती करना चाहता हूं. जम्मू कश्मीर में सबसे पहले 100 फीसदी टीकाकरण किया गया. आप में से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.