सैन फ्रांसिस्को:पिछले साल एंड्रॉइड यूजर्स को बिना किसी रिप्लेसमेंट दिए कार व्यू को हटाने के बाद म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाई, एक नए वॉइस-फोकस्ड 'कार मोड' का परीक्षण करने जा रही है. द वर्ज ने बताया कि हाइपर-सिंप्लीफाइड कार व्यू के मुकाबले कार मोड, स्पॉटिफाई के सामान्य इंटरफेस की ही तरह है जिसे यूजर्स की आसानी के लिए ट्वीक किया गया है.
वर्तमान में टेस्ट किए जा रहे कार मोड के वर्जन में एक ऐसा टैब जोड़ा गया ह जिसके माध्यम से यूजर्स हाल में ही सुने गए गानों को की लिस्ट तक पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही, सर्च स्क्रीन फिचर को भी वॉइस कंट्रोल फीचर से रिप्लेस कर दिया गया है. इसका इंटरफेस, स्पॉटिफाई के रेगुलर मोड के ही जैसा है. यूजर इंटरफेस में समानता होने के कारण यह यूजर्स की पिछले 'कार व्यू' के साथ होने वाली दिक्कत को हल करता है जिसके बारे में यूजर्स का कहना था इसका इंटरफेस असामान्य होने के चलते इसपर ज्यादा ध्यान देना पड़ता था.