टेक्सास (अमेरिका) : महत्वाकांक्षी परियोजना स्पेसएक्स के स्टारशिप प्रोटोटाइप रॉकेट में विस्फोट होने की खबर सामने आई है. एक परीक्षण उड़ान के बाद लैंडिग के प्रयास के दौरान यह विस्फोट हुआ.
ETV Bharat / science-and-technology
स्पेसएक्स मार्स प्रोटोटाइप रॉकेट की लैंडिग के दौरान विस्फोट - स्पेसएक्स के स्टारशिप प्रोटोटाइप रॉकेट
एक परीक्षण उड़ान के बाद लैंडिग के दौरान स्पेसएक्स के स्टारशिप प्रोटोटाइप रॉकेट में विस्फोट हो गया. ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट के दौरान लाइव वीडियो से इस घटना का पता चला है.
स्पेसएक्स मार्स प्रोटोटाइप रॉकेट
स्पेसएक्स के स्टारशिप प्रोटोटाइप रॉकेट में विस्फोट की जानकारी ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट के दौरान सामने आई. मंगलवार को हुआ यह विस्फोट भी पिछले महीने टेक्सास के तट पर टेस्ट लॉन्च के दौरान विस्फोट की तरह ही था.
कंपनी को आशा थी कि यह शक्तिशाली रॉकेट भविष्य में उसे मंग्रल ग्रह तक पहुंचाएगा.
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST