दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

सोनी इंडिया ने नई ब्राविआ टीवी भारतीय बाजार में उतारी - नई ब्राविआ टीवी भारतीय बाजार में

गेमिंग लवर्स के लिए खास बात यह है कि यह एचडीएमआई 2.1 के साथ कंपैटिबल है. इसमें ऑटो लो लैटेंसी मोड, ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो जॉनर पिक्चर मोड है. इसमें गूगल टीवी वॉयस सर्च ऑप्शन भी है.

नई ब्राविआ टीवी
नई ब्राविआ टीवी

By

Published : May 21, 2022, 10:29 AM IST

नई दिल्ली:सोनी इंडिया ने शुक्रवार को नई ब्राविया एक्स80के टीवी भारतीय बाजार में उतारी. इसकी कीमत 94,900 रुपये है. कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्राविया एक्स80के एक्स1 4के एचडीआर पिक्चर प्रोसेसर से लैस है और इसका ट्राईल्यूमिनस प्रो डिस्प्ले लाइफ लाइक कलर एक्सपीरिएंस देता है. सोनी ब्राविया का नया टीवी डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमस से भी लैस है.

गेमिंग लवर्स के लिए खास बात यह है कि यह एचडीएमआई 2.1 के साथ कंपैटिबल है. इसमें ऑटो लो लैटेंसी मोड, ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो जॉनर पिक्चर मोड है. इसमें गूगल टीवी वॉयस सर्च ऑप्शन भी है.

आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details