हैदराबाद: आज की भाग दौड़ भरी इस दुनिया में स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है, जिसके बिना शायद ही कोई अपना दिन बिता पाएगा. सुबह उठते ही पहला काम और रात को सोने से पहले आखिरी काम फोन देखना ही होता है. एंड्रॉयड फोन आने के बाद से दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है और आज दुनिया भर में लोग बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम सब फोन पर इतने निर्भर हो चुके हैं की एक दिन में कई घंटे फोन पर ही बिता देते हैं.
आज के इस डिजिटल युग में मनोरंजन से लेकर डिजिटल पेमेंट और शॉपिंग से लेकर घर बैठे-बैठे खाना ऑर्डर करने तक, सब मोबाइल फोन के जरिए आसानी से हो जाते हैं. स्मार्टफोन ने हमारे लाइफस्टाइल को काफी बदल दिया है. आप रोज कई घंटे फोन पर गुजारते हैं लेकिन इसके बावजूद भी स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होता है.
ऐसे में आम यूजर्स इन फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. तो चलिए आज हम Tech टकाटक के इस आर्टिकल में आपको स्मार्टफोन के कुछ हिडन फीचर्स (Hidden features of Smartphone) के बारे में बताएंगे, जो एक स्मार्टफोन यूजर के लिए काफी यूजफुल होते हैं और इनके इस्तेमाल से आप अपने कई कामों को आसानी से कर सकते हैं.
नियर बाय शेयर फीचर:लोग एक फोन से दूसरे फोन में किसी भी प्रकार का डाटा ट्रांसफर करने के लिए अक्सर थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन स्मार्टफोन में भी एक इनबिल्ट फीचर होता है, जिसके जरिए आप वीडियो, फोटो ऐप से लेकर डॉक्यूमेंट फाइल एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से शेयर कर सकते हैं. इस फीचार को अपने फोन में एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा, जहां गूगल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डिवाइस एंड शेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा. यहां 'नियर बाय शेयर' (Nearby share feature) पर क्लिक करने के बाद यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा.
इसके बाद दोनों मोबाइल फोन में आपको ब्लूटूथ, वाईफाई और लोकेशन ऑन करना होगा और जिस फोन से आपको फाइल शेयर करनी है, उस फोन में किसी भी फाइल पर क्लिक करके उसे शेयर करते वक्त नियर बाय शेयर के जरिए आप आसानी से फाइल शेयर कर सकते हैं.
साइलेंट मोड पर भी ढूंढें अपना फोन:कई बार लोग अपना फोन साइलेंट मोड पर रखकर भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति में फोन पर रिंग करने का भी फायदा नहीं क्योंकि फोन साइलेंट पर होता है. इस केस में आप 'एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर' का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप अपने डिवाइस के चोरी होने पर उसे लोकेट करने, डेटा मिटाने या लॉक करने के लिए भी कर सकते हैं. इसे एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले फोन में कोई भी ब्राउजर खोलें और उसमें फाइंड माई फोन थ्रू एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर (Find my phone through Android device manager) टाइप करें.
इसके बाद आपसे गूगल आईडी में साइन इन करने को कहा जाएगा. ध्यान रहे, यहां आपको उसी आईडी से साइन इन करना होगा, जिस आईडी से आपने अपने फोन में साइन इन किया हुआ हो. इसके बाद आपको रिंग, लॉक और इरेज के तीन ऑप्शन नजर आएंगे. इसमें आप अपनी जरूरत के मुताबिक एक विकल्प चुन लें.