दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

स्मार्ट रिस्टबैंड और सैनिटरी पैड के आइडिया पर छात्रों ने जीता आल इंडिया कॉम्पिटिशन, अब IIT करेगा मदद - fitt IIT Delhi

टीम उड़ान में शामिल छात्राओं प्रिशा दुबे, अनुप्रिया नायक और वनालिका कोंवर (Prisha Dubey Anupriya Nayak Vanalika Konwar) ने कटे हुए गन्ना खोई का उपयोग कर सैनिटरी पैड तैयार किया गया है. 'सॉल्व फॉर टुमॉरो इन इंडिया' कॉम्पिटीशन जीतने वाले इन टॉप थ्री छात्रों अपने आइडियाज को हकीकत में बदलने के लिए FITT IIT Delhi का साथ मिलेगा . Solve for tomorrow in india education and innovation competition .

Solve for tomorrow in india education and innovation competition  Solve for tomorrow in india education and innovation competition
सैनिटरी पैड

By

Published : Nov 16, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 5:00 PM IST

नई दिल्ली :'सॉल्व फॉर टुमॉरो इन इंडिया' एजुकेशन एंड इनोवेशन कॉम्पिटीशन में बेंगलुरु के रहने वाले 22 वर्षीय छात्र शंकर श्रीनिवासन ने तनाव को कम करने वाला डिवाइस प्रस्तुत किया है. 'Sputnik Brain' नामक टीम का हिस्सा रहे शंकर श्रीनिवासन का यह डिवाइस सुरक्षित ब्रेन मॉड्यूलेशन का उपयोग कर तनाव को कम करने में मदद करता है. वहीं पोर्ट ब्लेयर और दिल्ली की टीम 'उड़ान' में शामिल 16 वर्षीय छात्राओं प्रिशा दुबे, अनुप्रिया नायक और वनालिका कोंवर ने इकोफ्रेंडली अफॉर्डेबल और धोने योग्य सैनिटरी पैड (ecofriendly affordable washable sanitary pads) विकसित किए हैं. इसे कटे हुए गन्ना खोई का उपयोग कर तैयार किया गया है. 'सॉल्व फॉर टुमॉरो इन इंडिया' कॉम्पिटीशन जीतने वाले इन टॉप थ्री छात्रों अपने आइडियाज को हकीकत में बदलने के लिए आईआईटी दिल्ली का साथ मिलेगा. IIT Delhi में इन टॉप रौंक छात्रों को 6 महीने का इन्क्यूबेशन और आइडिया को हकीकत में बदलने के लिए 1 करोड़ रुपए तक की ग्रांट मिलेगी. Solve for Tomorrow in India education and innovation competition .

मानसिक स्वास्थ्य के लिए शंकर श्रीनिवासन का सुरक्षित ब्रेन मॉड्यूलेशन वियरेबल डिवाइस एफडीए (Brain modulation wearable device) की फ्रीक्वेंसी, इंटेंसिटी और पल्स रिपीटिशन पीरियड की सीमा के भीतर ब्रेन में मूड सेंटर्स तक वेव्स को ट्रांसमिट करता है. तनाव के कारण हाई ब्लडप्रेशर, हाईपरटेंशन और कई अन्य समस्याओं पर विचार करते हुए शंकर ने तनाव को कम करने के लिए एक इनोवेशन पर काम करने का फैसला किया है. अपने इनोवेशन के लिए वह लगातार प्रतिष्ठित डॉक्टरों, बायोमेडिकल इंजीनियरों, न्यूरोसाइंटिस्ट और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ अपने आइडिया को क्रॉस चेक कर रहे हैं.

स्मार्ट रिस्टबैंड & Brain Modulation : 'स्पुतनिक ब्रेन' शंकर श्रीनिवासन एक वियरेबल डिवाइस पर काम कर रहे हैं जो सुरक्षित ब्रेन मॉड्यूलेशन के माध्यम से तनाव को कम करने में मदद करेगा. वह घातक तनाव की वैश्विक समस्या से निपटना चाहते हैं और रासायनिक और प्रतिकूल-प्रभाव मुक्त तकनीक की आवश्यकता को हल करना चाहते हैं. हैदराबाद के 'Alpha Monitor' के 16 वर्षीय हेमेश चडालवाड़ा ने Alzheimer रोगियों की निगरानी करने और उनके व्यवहार में बदलाव के बारे में उनकी देखभाल करने वालों को सतर्क करने के लिए एक स्मार्ट रिस्टबैंड विकसित किया है.

Innovative Ideas : टॉप तीन विजेता टीमों के चयन में एंटरप्रेन्योर और मेंटर अंकुर वारिकू, एफआईटीटी, आईआईटी दिल्ली के निदेशक डॉ. अनिल वली, आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर डॉ. अर्चना चुघ और सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट-बैंगलोर के प्रबंध निदेशक दीपेश शाह शामिल थे. (Entrepreneur and Mentor Ankur Warikoo , Dr. Anil Wali , Director , FITT , IIT Delhi , Dr Archana Chugh , Professor , IIT Delhi and Dipesh Shah Managing Director Samsung R&D Institute Bangalore) इस नेशनल एजुकेशन एंड इनोवेशन कॉम्पिटीशन का उद्देश्य देश भर के युवाओं को वास्तविक जीवन के मुद्दों को इनोवेटिव आइडियाज के साथ हल करने और बदलाव लाने में मदद करना है.

IIT Delhi Foundation for Innovation and Technology Transfer
टॉप तीन विजेता टीमों - स्पुतनिक ब्रेन, उड़ान और अल्फा मॉनिटर को अपने प्रोटोटाइप को और बेहतर बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए की ग्रांट प्राप्त हुई है. इन विजेताओं को आईआईटी दिल्ली के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की ओर से प्रोटोटाइप्स को बेहतर बनाने और अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को वास्तविक दुनिया के उपभोक्ताओं तक ले जाने के लिए 6 महीने का इन्क्यूबेशन दिया गया है. टीम के प्रत्येक सदस्य को एक सैमसंग गैलेक्सी बुक2 प्रो 360 लैपटॉप और सैमसंग गैलेक्सी बड्स2 मिला है. विजेता टीमों को उनके संबंधित स्कूल या कॉलेज के लिए 85 इंच का सैमसंग फ्लिप इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड भी मिलेगा. --आईएएनएस

मंत्र जाप से घटती है हानिकारक बीटा तरंगे, IIT शोध में खुलासा मस्तिष्क पर होता है सकारात्मक प्रभाव

Last Updated : Nov 16, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details