नई दिल्ली : फोटो-मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट ने भारत में यूजर-जनरेट कंटेंट के लिए अपना नया एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म स्पॉटलाइट लॉन्च किया. कंपनी के अनुसार, स्पॉटलाइट स्नैपचैट कम्युनिटी से सबसे मनोरंजक स्नैप्स को एक ही स्थान पर रखता है और समय-समय पर प्रत्येक स्नैपचैट के अनुरूप हो रहेगा, जो उनकी वरीयताओं और पसंदीदा के आधार पर होगा.
प्रत्येक दिन पांच अरब से अधिक स्नैप के साथ, स्पॉटलाइट का उद्देश्य स्नैपचैट कम्युनिटी को खुद को व्यक्त करने और एक नए तरीके से बड़े दर्शकों तक पहुंचने का अधिकार देना है.
स्पॉटलाइट को स्नैपचैट के मूल्यों पर खरा उतरते हुए उनकी सबसे पहली प्राथमिकता के रूप में स्नैपचैट कम्युनिटी का मनोरंजन करने के लिए डिजाइन किया गया है.
स्पॉटलाइट मटेरियल, मॉडरेट किया गया है.इतना ही नहीं, यह सार्वजनिक टिप्पणियों (पब्लिक कमेंट्स) के लिए अनुमति नहीं देता है.