लंदन : वनप्लस और ओप्पो के बाद अब स्मार्टफोन ब्रांड वीवो भी जर्मन बाजार से बाहर हो गया है और कहा है कि उसके प्रोडक्ट फिलहाल देश में उपलब्ध नहीं हैं. वीवो ने अपनी जर्मन वेबसाइट पर एक बयान में कहा, दुर्भाग्य से, विवो उत्पाद वर्तमान में जर्मनी में उपलब्ध नहीं हैं.
हमारी जर्मन वेबसाइट पर उत्पाद की जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीवो ने कहा, यदि आप विवो उत्पाद का उपयोग करते हैं, तो आप अभी भी हमारी ग्राहक सेवा पर भरोसा कर सकते हैं.
कंपनी ने यह भी कहा कि जर्मनी में वीवो का उपयोग करने वालों को अभी भी भविष्य के सॉ़फ्टवेयर अपडेट प्राप्त होंगे. जर्मन बाजार से बाहर निकलने वाले इन तीनों ब्रांडों का स्वामित्व चीनी समूह बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के पास है.