गोरखपुर : छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. वजह गोरखपुर स्थित आईटीएम कॉलेज के दो छात्रों ने 'स्मार्ट क्रिसमस ट्री' तैयार की है. 400 वोल्ट का झटका देने वाले इस Smart Christmas tree से न सिर्फ छुट्टा पशुओं की शामत आएगी, बल्कि किसानों के खेतो में खड़ी फसल की सुरक्षा भी होगी. इसे इजाद करने वाले आकाश पाल और अमन दुबे हैं. बताया जा रहा है कि इस Smart Tree के लगाने से किसान अमन से रह सकेंगे जबकि फसलें आकाश की ऊंचाईयां नापेंगी.
Smart Christmas Tree बनाने वाले Akash Pal ने बताया कि यूपी के कुछ इलाकों में अक्सर किसान शिकायत करते हैं कि उनकी फसल आवारा पशुओं द्वारा खराब कर दी गई. ऐसे में उनका आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान हो जाता है. इसके चलते Smart Christmas tree का इजाद किया गया है, जिससे फसल को जानवरों से बचाया जा सके.
ऐसे करता है काम
Aman Akash ने बताया कि Smart Christmas tree में 400 वोल्ट का करंट पैदा होता है जो पशुओं को खेत में जाने से रोकेगा. इस पेड़ की डाल पर 400 वोल्ट का कैपेसीटर लगा होता है जो सोलर के माध्यम से चार्ज होता है, जिसे किसान अपने खेतों के किनारे लगा सकते हैं. यह करंट पैदा करेगा. Smart Tree ट्री के बीच से जैसे ही कोई पशु प्रवेश करेगा, उसके शरीर से छूते ही पेड़ पर लगा कैपेसीटर से ऑन हो जाता है, जिससे पल भर के लिये 400 वोल्ट का करंट उत्पन्न होता है, जिससे पशु डर कर भाग जाता है. इस ट्री को किसान अपने खेतों के किनारे लगा सकतें हैं. यह पूरी तरह से वाटर प्रूफ होगाl