लंदन:अमेजन पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स के लिए कई वेबसाइट फर्जी रिव्यू बेच रही हैं. यह कहना है ब्रिटेन के कंज्यूमर ग्रुप 'विच?' का. 'विच' को मिली जानकारी के आधार पर बीबीसी ने मंगलवार, फरवरी 16 को अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इन नकली रिव्यू की कीमत 5 पाउंड प्रति रिव्यू होती है. बल्कि कुछ वेबसाइट तो थोक में फर्जी रिव्यू बेचती हैं. इतना ही नहीं रिसर्च में यह भी पता चला है कि ये वेबसाइट नकली रिव्यू के बदले लोगों को फ्री में प्रोडक्ट देने का वादा भी करती हैं.
बीबीसी ने अमेजन के प्रवक्ता को लिखा, "हम नकली रिव्यू को हटाते रहते हैं और ऐसे काम में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं."
वहीं कंज्यूमर ग्रुप 'विच?' द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार, विक्रेता इन नकली रिव्यू को 15 पाउंड में खरीद सकते हैं, जबकि थोक में रिव्यू खरीदने के पैकेज 620 (50 रिव्यू) पाउंड से शुरू होते हैं, जो कि 8,000 पाउंड (1,000 रिव्यू) तक जा सकते हैं.
'विच?' की रिर्पोट के अनुसार, जो लोग फर्जी रिव्यू लिखते हैं उन्हें इस काम के लिए या तो पैसे मिलते हैं या प्रोडक्ट्स बिल्कुल फ्री मिल जाते हैं. अगर प्रोडक्ट्स फ्री नहीं मिलते, तौ अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है.
2019 में 'डेली मेल' की जांच पड़ताल से यह पता चला था की कुछ लोग फेक रिव्यू 15 यूरो में खरीद रहे थे.