नई दिल्ली :सूत्रों से पता चला है की जूम अब ईमेल और कैलेंडर एप्लिकेशन्स जैसी सेवाओं की भी शुरुआत करेगा. हालांकि, जूम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
द वर्ज के मुताबिक गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कपनियां, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ-साथ ईमेल और कैलेंडर एप्लिकेशन की भी सुविधा देती हैं, इसलिए जूम का इस ओर पहल करना सही होगा. ऐसा करने से, यूजर्स को एक ही प्लेटफार्म पर सभी सुविधाएं मिल जाएंगी.
वैसे देखा जाए तो जूम ने कोरोना के दौरान काफी मुनाफा कमाया. इसने अपनी तीसरी तिमाही में 777.2 मिलियन डॉलर का रैवेन्यू अर्जित किया. मतलब इसके रैवेन्यू में 367%(साल-दर-साल) तक की बढ़ोतरी हुई.