नई दिल्ली :जूम ने अपने ऐप पर मुफ्त जूम अकाउंट के लिए वीडियो कॉलिंग की 40 मिनट की लिमिट को हटा दिया है. अब आप आने वाली छुट्टियों के दौरान बिना किसी रुकावट के अपने परिवार और दोस्तों से लंबी बातचीत कर पाएंगे.
कंपनी ने हनुक्का, क्रिसमस ईव, क्रिसमस, न्यू ईयर ईव, न्यू ईयर के दिन और कवान्जा के लिए अनलिमिटेड मीटिंग की सुविधा दी है.
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि लिमिट को हटाने के लिए यूजर्स को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. यह लिमिट निर्धारित समय पर खुद ही हटा दी जाएगी.
इससे पहले जूम ने थैंक्सगिविंग डे के लिए भी अपनी 40 मिनट की लिमिट को हटा दिया था.