दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

जूम ने मुफ्त अकाउंट पर 40 मिनट की लिमिट को हटाया - 40-minute limit in zoom

वीडियो मीट ऐप जूम ने आने वाली छुट्टियों के लिए मुफ्त अकाउंट पर 40 मिनट की लिमिट को हटा दिया है. कंपनी ने क्रिसमस ईव, क्रिसमस, न्यू ईयर ईव, न्यू ईयर के दिन और अन्य त्योहारों के लिए अनलिमिटेड मीटिंग की सुविधा दी है. गूगल मीट ने भी अपनी लिमिट को बढ़ा दिया है. अब यूजर्स 24 घंटे तक अपने कॉल्स कर सकते हैं.

zoom, 40 minute limit
जूम ने मुफ्त अकाउंट्स पर 40 मिनट की लिमिट को हटाया

By

Published : Dec 19, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली :जूम ने अपने ऐप पर मुफ्त जूम अकाउंट के लिए वीडियो कॉलिंग की 40 मिनट की लिमिट को हटा दिया है. अब आप आने वाली छुट्टियों के दौरान बिना किसी रुकावट के अपने परिवार और दोस्तों से लंबी बातचीत कर पाएंगे.

कंपनी ने हनुक्का, क्रिसमस ईव, क्रिसमस, न्यू ईयर ईव, न्यू ईयर के दिन और कवान्जा के लिए अनलिमिटेड मीटिंग की सुविधा दी है.

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि लिमिट को हटाने के लिए यूजर्स को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. यह लिमिट निर्धारित समय पर खुद ही हटा दी जाएगी.

इससे पहले जूम ने थैंक्सगिविंग डे के लिए भी अपनी 40 मिनट की लिमिट को हटा दिया था.

कंपनी ने घोषणा की, 'हम कई विशेष अवसरों पर सभी मिटिंग्स के लिए मुफ्त जूम अकाउंट पर 40 मिनट की लिमिट को हटा रहे हैं.'

जूम के साथ-साथ, गूगल मीट ने भी अपनी लिमिट को बढ़ा दिया है. अब यूजर्स 24 घंटे तक अपने कॉल्स कर सकते हैं. यूजर्स इसका इस्तेमाल 31 मार्च, 2021 तक कर सकते हैं.

पढे़ं- सोनी ने साइबरपंक 2077 गेम को प्लेस्टेशन स्टोर से हटाया

कोविड-19 के बाद से जूम की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. साथ ही इसके सुरक्षा पहलुओं पर भी कुछ सवाल उठे हैं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details