दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

जेब्रोनिक्स ने लॉन्च किया 'जेब-मॉन्क' वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन - ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स

ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने गत मंगलवार को भारत में एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (एएनसी) के साथ वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन जेब-मॉन्क को 3,560 रुपये में लॉन्च किया है.

जेब्रोनिक्स ने 'जेब-मॉन्क' वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को किया लॉन्च
जेब्रोनिक्स ने 'जेब-मॉन्क' वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को किया लॉन्च

By

Published : Aug 7, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने भारत में एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (एएनसी) के साथ वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन जेब-मॉन्क को 3,560 रुपये में लॉन्च किया है.

जेब्रोनिक्स ने 'जेब-मॉन्क' वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को किया लॉन्च

कंपनी के मुताबिक, ईयरफोन में एएनसी के बिना प्लेबैक टाइम 12 घंटे और एएनसी के साथ 10 घंटे का है.

कंपनी ने दावा किया है कि ईयरफोन में एएनसी के बिना प्लेबैक टाइम 12 घंटे और एएनसी के साथ 10 घंटे का बैकअप देगी.

जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा, 'यह ईयरफोन उन लोगों के लिए जरूरी है जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और शोर-शराबे के बीच कुछ शांति चाहते हैं. हमारे ब्रांड ने लोगों के लिए किफायती तकनीक बनाने पर काम किया है और यह हमारी अभी भी पहली प्राथमिकता है.'

जेब्रोनिक्स ने 'जेब-मॉन्क' वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को किया लॉन्च

डिवाइस में एक 12 मिमी का नियोडाइमियम मैग्नेट ड्राइवर है जिसका मकसद सुनने के अनुभव को बेहतर बनाना है.

यह स्मार्ट कंट्रोल के लिए कॉल फंक्शन, मीडिया, वॉल्यूम और मैग्नेटिक ईयरपीस जैसे फीचर्स के साथ आता है.

इसके अलावा, इसमें एक बटन को दबाने भर से वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा जिससे यूजर्स सभी सवालों के जवाब आसानी से दे सकेंगे.

कंपनी ने कहा कि यह वायरलेस ईयरफोन देशभर की प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details