नई दिल्ली : ऑडियो एक्सेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने भारत में एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (एएनसी) के साथ वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन जेब-मॉन्क को 3,560 रुपये में लॉन्च किया है.
कंपनी के मुताबिक, ईयरफोन में एएनसी के बिना प्लेबैक टाइम 12 घंटे और एएनसी के साथ 10 घंटे का है.
कंपनी ने दावा किया है कि ईयरफोन में एएनसी के बिना प्लेबैक टाइम 12 घंटे और एएनसी के साथ 10 घंटे का बैकअप देगी.
जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने एक बयान में कहा, 'यह ईयरफोन उन लोगों के लिए जरूरी है जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और शोर-शराबे के बीच कुछ शांति चाहते हैं. हमारे ब्रांड ने लोगों के लिए किफायती तकनीक बनाने पर काम किया है और यह हमारी अभी भी पहली प्राथमिकता है.'