दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8K वीडियो प्लेबैक - 8k video playback

एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8K स्ट्रीमिंग की सेवा शुरू की गई है. इससे एंड्रॉयड 10 या उससे बाद के संस्करणों पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा.

youtube,  android tv
एंड्रॉयड टीवी ऐप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8के वीडियो प्लेबैक

By

Published : Nov 29, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए 8K स्ट्रीमिंग की सेवा शुरू की गई है. एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड टीवी के वर्जन 2.12.08 में यूट्यूब टीवी के 8K स्ट्रीमिंग तक को सपोर्ट किए जाने की सुविधा को शामिल किया गया है, इससे एंड्रॉयड 10 या उससे बाद के संस्करणों पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा.

इस बदलाव के तहत कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8K स्ट्रीमिंग के सपोर्ट किए जाने की क्षमता होगी. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि किन मॉडलों द्वारा इसके सपोर्ट किए जाने की उम्मीद है.

8K स्ट्रीमिंग सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड टीवी अपडेट के हालिया यूट्यूब में एक और बदलाव लाया गया है और वह है- कास्ट कनेक्ट सपोर्ट.

कास्ट कनेक्ट के माध्यम से अपने टीवी के रिमोट कंट्रोल के साथ ही एंड्रॉयड टीवी पर कास्ट मीडिया को नियंत्रित किया जा सकेगा, इसके लिए अब अलग से किसी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details