दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

शाओमी ने एमआई 11 के साथ चार्जर न देने का एलान किया - Mi11

शाओमी के नए स्मार्टफोन को बिना चार्जर, मार्केट में पेश किया जाएगा. इस बात का खुलासा शाओमी के सीईओ लेई जून ने किया. जून ने कहा, तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए, एमआई 11 की पैकिंग को हल्का रखा जाएगा और साथ दिए जाने वाले चार्जर को अब बॉक्स में शामिल नहीं किया जाएगा. कुछ महीने पहले, सैमसंग के साथ मिलकर शाओमी ने एप्पल का मजाक उड़ाया था, जब कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जिंग एडाप्टर ना देने की घोषणा की थी.

Xiaomi, Mi11
शाओमी ने एमआई 11 के साथ चार्जर न देने का ऐलान किया

By

Published : Dec 28, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली :स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली चीनी कंपनी शाओमी के सीईओ लेई जून ने एलान किया है कि ब्रांड के नए मॉडल एमआई 11 को चार्जर के बिना मार्केट में पेश किया जाएगा. पर्यावरण का हवाला देते हुए जून ने चीनी सोशल मीडिया साइट वेबो में इसकी घोषणा की है.

जून ने कहा, 'एमआई 11 की पैकिंग को हल्का रखा जाएगा. तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए इसके साथ दिए जाने वाले चार्जर को अब बॉक्स में शामिल नहीं किया जाएगा. उम्मीद करता हूं कि इसे आप अपना समर्थन देंगे. क्या तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखने के बीच इससे बेहतर कोई उपाय है?'

सैमसंग के साथ मिलकर शाओमी ने कुछ महीने पहले उस वक्त एप्पल का मजाक उड़ाया था, जब कंपनी ने अपनी आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जिंग एडाप्टर को हटा दिया था.
हालांकि, सैमसंग ने कथित तौर पर बाद में उस विज्ञापन को डिलीट कर दिया था, जिसमें आईफोन के बॉक्स में चार्जर को शामिल न करने के चलते एप्पल का मजाक उड़ाया गया था.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details