नई दिल्ली : फेसबुक ने भारत में उभर रहे अवसरों को भुनाने के लिए मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है. फेसबुक भारत में 400 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप पे लॉन्च कियाहै. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि रिलायंस जियो की साझेदारी देश में छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को व्हाट्सएप के माध्यम से चीजों को खरीदने और बेचने में सक्षम बनाने का एक बड़ा अवसर है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने इस महीने कहा कि नया वाणिज्य मंच जियो मार्ट और व्हाट्सएप लाखों भारतीय छोटे व्यापारियों और किराना दुकानों के विकास के अवसरों को बनाने के लिए मिलकर काम करेगा.
अंबानी ने कंपनी की पहली वार्षिक आम बैठक में कहा, भारत में 400 मिलियन से अधिक व्हाट्सएप उपयोगकर्ता हमारी साझेदारी के लिए अद्वितीय मूल्य लाते हैं.
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कंपनी भारत में अवसरों को लेकर उत्साहित है. उन्होंने कहा कि यह भागीदारी भारत में हजारों किराना दुकानों और छोटे व्यवसायों को व्हाट्सऐप पर लाने तथा कारोबार करने में मदद करेगी.