नई दिल्ली :भारत में गुरुवार को गूगल की जीमेल और ड्राइव सेवा में रुकावटें आईं. उपयोगकर्ताओं ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें गूगल की कई सेवाओं में कनेक्ट करने संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर जीमेल में यह दिक्कत सबसे ज्यादा आ रही है.
आउटेज मॉनिटर पोर्टल डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 62 फीसदी लोगों को अटैचमेंट से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा और लॉगइन से जुड़ी 25 फीसदी शिकायतें दर्ज की गईं. सेवाओं में रुकावट आने की वजह का पता अभी तक नहीं लग पाया है.
गूगल एप्स के स्टेटस पेज ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें जीमेल और गूगल ड्राइव से संबंधित शिकायतें मिली हैं.