न्यूयॉर्क: अमेरिकी एजेंसी, यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने कहा कि एप्पल एयरपॉड्स ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने वाले वनप्लस बड्स को जब्त कर लिया गया है.
यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) ने एक ट्वीट में कहा कि सीबीपी अधिकारियों ने हाल ही में हांगकांग के जेएफके हवाई अड्डे से 2,000 नकली एप्पल एयरपॉड्स जब्त किए, जिनकी कीमत 398,000 डॉलर थी.
वनप्लस यूएसए ने सीबीपी को जवाब देते हुए कहा कि "हे गिव दोज़ बैक (अरे, उन्हें वापस दे दो)."
31 अगस्त को, सीबीपी अधिकारियों ने हांगकांग के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित एयर कार्गो सुविधा में से दो हजार नकली एप्पल एयरपॉड्स को जब्त किया.