बर्लिन (जर्मनी) :कोरोना महामारी के बावजूद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो इंटरनेशनल फनकॉस्टेलंग का जर्मन की राजधानी बर्लिन में आगाज हुआ. यह शो 1924 से हर साल आयोजित किया जाता है.
टीसीएल यूरोप के उपाध्यक्ष फ्रेडरिक लैंगिन ने कहा कि IFA GPC (ग्लोबल प्रेस कॉन्फ्रेंस) में उपस्थित होना बहुत महत्वपूर्ण था. उन्होंने बताया कि टीसीएस ने इस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में दो लैपटॉप लॉन्च किए हैं. पहला 10-इंच का मैक्स टैबलेट और दूसरा 8-इंच का मिड टैबलेट.
टीसीएल मोबाइल यूरोप के डायरेक्टर मार्किंग एरिक बेटन ने कहा कि टीसीएल 10 टीएबीमैक्स (TCL 10 TABMAX) और टीसीएल 10 टीएबीएमआईडी (TCL 10 TABMID) लॉन्च किए गए हैं.
TCL 10 TABMID और TCL 10 TABMAX टैबलेट की लॉन्चिंग के साथ टीसीएल, जो टेलीविजन कंपनी के रूप में जानी जाती है, ने मार्केट के नए सेगमेंट में प्रवेश किया है.
एरिक बेटन ने बताया कि कोरोना काल में लोग ज्यादा समय घर में बिता रहे हैं इसलिए लैपटॉप में दो खास फीचर भी जोड़े हैं. पहला, आई-केयर मोड और दूसरा, किड्स मोड.
- आई केयर मोड ब्लू लाइट को हटा देता है जिससे स्क्रीन देखने में आसानी होती है और आंखों पर कम जोर पड़ता है. वहीं इसमें एक अलार्म है जिससे पता चलत जाता है कि आखें स्क्रीन से 25 सेंटीमीटर दूरी है या नहीं.
मैक्स टैबलेट की कीमत 299 यूरो (लगभग $ 355) और मिड टैबलेट की कीमत 229 यूरो (लगभग $ 270) तय की गई है. दोनों लैपटॉप 2020 के अंत तक दुनिया भर में उपलब्ध हो जाएंगे.
टीसीएल NXTPAPER
बेटन ने NXTPAPER नामक नई टीसीएल डिस्प्ले प्रोप्राइटरी टेक्नोलॉजी, जो कागज और स्क्रीन को जोड़ती है, की भी घोषणा की.