दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

रॉकस्टडी स्टूडियोज ने किया नए एक्शन गेम का ट्रेलर लॉन्च - suicide squad kill justice league new game

रॉकस्टडी स्टूडियोज ने अपने नए एक्शन गेम सुसाइड स्क्वाड: किल द जस्टिस लीग का ट्रेलर रिलीज किया है. इस नए गेम में डीसी यूनिवर्स के सबसे खतरनाक खलनायकों को टीम बनाकर नए मिशन पर ले जाने के लिए तैयार किया गया है.

suicide squad kill justice league new game by rocksteady studios
रॉकस्टडी स्टूडियोज ने किया नए एक्शन गेम का ट्रेलर लॉन्च

By

Published : Aug 24, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

वॉशिंगटन डीसी : रॉकस्टडी स्टूडियोज ने अपने नए एक्शन गेम सुसाइड स्क्वाड: किल द जस्टिस लीग का ट्रेलर रिलीज किया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, गेम सुसाइड स्क्वाड: किल द जस्टिस लीग वर्ष 2022 में कंप्यूटर, प्लेस्टेशन 5 और एक्सबॉक्स सीरीज एक्स के लिए लॉन्च किया जाएगा.

इस नए गेम में डीसी यूनिवर्स के सबसे खतरनाक खलनायकों को टीम बनाकर नए मिशन पर ले जाने के लिए तैयार किया गया है. इनका मकसद जस्टिस लीग को मारना है, साथ ही मेट्रोपोलिस में तबाही मचाना है.

रॉकस्टडी स्टूडियोज के नए एक्शन गेम का ट्रेलर लॉन्च

बता दें कि रॉकस्टडी स्टूडियो बैटमैन और इसकी सीरीज से जुड़े गेम का हिस्सा है.

इस गेम की पहली सीरीज वर्ष 2009 में लॉन्च की गई थी. इस गेम के डेवलपर अब तक इसके दो सीक्वेल और एक वीआर स्पिनऑफ बना चुके हैं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details