फ्लोरिडा (अमेरिका) : स्पेसएक्स के स्टारलिंक प्रोजेक्ट के उपग्रहों के अगले बैच का प्रक्षेपण 29 अगस्त को किया जाना था, लेकिन प्री-फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया.
स्पेसएक्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार (एक सितंबर) को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उपग्रहों को लॉन्च किया जा सकता है.
स्पेसएक्स ने ट्वीट कर बताया कि प्री-फ्लाइट ऑपरेशन के दौरान खराब मौसम के कारण स्टारलिंक की लॉन्चिंग रोकनी पड़ी. अगला लॉन्च मंगलवार (एक सितंबर) को सुबह 9:29 बजे (अनुमानित) तय किया गया है.